Karnataka: SBI बैंक से 13 करोड़ रुपये के गहनों की हुई चोरी, सीसीटीवी और हार्ड डिस्क भी ले गए चोर

 
Karnataka: SBI बैंक से 13 करोड़ रुपये के गहनों की हुई चोरी, सीसीटीवी और हार्ड डिस्क भी ले गए चोर

Karnataka: दावणगेरे जिले के नयामति में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, शनिवार और रविवार की रात बैंक में घुसकर चोरों ने करीब 13 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के गहने चोरी कर लिए। यह घटना तब सामने आई जब बैंक के तीन लॉकर से सभी गहने गायब मिले।

चोर खिड़की से घुसे, अलार्म था खराब

जांच में खुलासा हुआ है कि चोर खिड़की के जरिए बैंक में घुसे थे और उन्होंने चोरी में कोई कमी नहीं छोड़ी। बैंक का अलार्म पहले से खराब था, इस कारण चोरी के समय अलार्म नहीं बजा, जिससे चोरों को चोरी को अंजाम देने में आसानी हुई।

सीसीटीवी और हार्ड डिस्क भी ले गए चोर

चोरी की यह घटना पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई थी। चोर बैंक के सभी सीसीटीवी कैमरे और हार्ड डिस्क भी साथ ले गए, ताकि उनके चोरी के सबूत न मिल सकें। गैस कटर की मदद से उन्होंने लॉकर को तोड़ा और वहां से गहने लेकर फरार हो गए।

WhatsApp Group Join Now

स्निफर डॉग को भ्रमित करने के लिए मिर्च पाउडर का इस्तेमाल

चोरों ने अपने प्रोफेशनल अनुभव का इस्तेमाल करते हुए, स्निफर डॉग्स को भ्रमित करने के लिए बैंक में मिर्च पाउडर फेंक दिया। पुलिस का मानना है कि चोर बेहद पेशेवर थे और उनके पास पहले से ही चोरी की विस्तृत योजना थी।

Tags

Share this story