Karnataka Assembly Election 2023: बागी हुए विधायकों पर बीजेपी ले सकती है एक्शन, भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में आए सावदी

 
Karnataka Assembly Election 2023: बागी हुए विधायकों पर बीजेपी ले सकती है एक्शन, भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में आए सावदी

Karnataka Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अब तक दो सूची जारी की है। पहली सूची में 189 तो दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों के नाम रहे। अभी 12 सीटों पर रस्साकस्सी के कारण टिकट घोषित नहीं हो सके हैं। दो सूचियों में 14 मौजूदा विधायकों के पार्टी ने टिकट काटे हैं। विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से असंतुष्ट नेताओं को यों तो भाजपा मनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन बात नहीं बनने पर कार्रवाई भी करने से नहीं चूकेगी। इसके जरिए पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि कोई भी पार्टी से बड़ा नहीं है। पार्टी का निर्णय ही सर्वोपरि है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी पार्टी ने कई बागियों को बाहर का रास्ता दिखाया था।

भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में आए सावदी

टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से इस्तीफा देकर पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी कांग्रेस में जा चुके हैं। कुछ अन्य विधायक भी टिकट नहीं मिलने पर नाराज हैं। पार्टी सत्ता में आने पर बेहतर समायोजन का भरोसा देते हुए नाराज नेताओं को मनाने की कोशिश कर रही है। सूत्रों का यह भी कहना है कि नाराजगी में भितरघात की आशंका वाले नेताओं को पार्टी समय रहते कार्रवाई कर बाहर का रास्ता दिखा सकती है। इससे अन्य नेता सावधान हो जाएं

WhatsApp Group Join Now

49 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी

उधर, जनता दल-एस ने पाटी अध्यक्ष और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा की बहू भवानी रेवण्णा को हासन सीट से टिकट नहीं दिया है। पार्टी ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए 49 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। हासन उम्मीदवार के रूप में एचपी स्वरूप के नाम की घोषणा करते हुए कुमारस्वामी ने अपने भाई रेवण्णा के साथ कहा कि रेवण्णा व भवानी की सहमति और देवगौड़ा के आशीर्वाद से प्रत्याशी के नाम को अंतिम रूप दिया है।

14 विधायकों के काटे गए टिकट

भाजपा ने 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अब तक दो सूची जारी की है। पहली सूची में 189 तो दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों के नाम रहे। अभी 12 सीटों पर रस्साकस्सी के कारण टिकट घोषित नहीं हो सके हैं। दो सूचियों में 14 मौजूदा विधायकों के पार्टी ने टिकट काटे हैं। पार्टी ने व्यापक फीडबैक के आधार पर उनके टिकट काटे हैं। जिन विधायकों के टिकट काटे हैं, सर्वे में पता चला था कि उनके चेहरे पर पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। एंटी इन्कमबेंसी फैक्टर से उबरने के लिए पार्टी ने 55 नए चेहरों पर दांव खेला है।

ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Election 2023: चुनाव के लिए भाजपा ने 14 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे, मचा घमासान

Tags

Share this story