Karnataka Assembly Election 2023 की हुई घोषणा, क्या BJP दोहराएगी 38 साल पुराना इतिहास?

 
Karnataka Assembly Election 2023 की हुई घोषणा, क्या BJP दोहराएगी 38 साल पुराना इतिहास?

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई. दस मई को मतदान और तेरह को परिणाम. यहाँ 224 सदस्यीय विधानसभा में फ़िलहाल भाजपा के 119, कांग्रेस के 75 और जनतादल (एस) के 28 सदस्य हैं. आने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस 124 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है और भाजपा की सूची अप्रैल के पहले हफ्ते में आने की उम्मीद है.

बता दें कि कर्नाटक में 1985 के बाद से कोई भी राजनीतिक दल लगातार दो बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सका है. भाजपा इस इतिहास को फिर से लिखने और दक्षिण भारत में अपने गढ़ को बनाए रखने के लिए बेहद उत्सुक है. कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में खुद को मुख्य विपक्षी दल के रूप में स्थापित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए सत्ता हासिल करने की इच्छुक है.

WhatsApp Group Join Now

इस बार भी त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद

पिछले दो दशकों की तरह कर्नाटक में 10 मई को होने वाले चुनाव में इस बार भी त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलने की उम्मीद है, अधिकतर क्षेत्रों में कांग्रेस, भाजपा और जद (एस) के बीच सीधी लड़ाई होगी.साथ ही ये देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के नेतृत्व वाला जनता दल (सेक्युलर) किसी भी दल को पूर्ण बहुमत प्राप्त नहीं होने पर सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाकर ‘किंगमेकर’ के रूप में उभर पाएगा. बता दें कि कांग्रेस और जद (एस) ने क्रमश: 124 और 93 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, लोकसभा स्पीकर का फैसला, वायनाड से सांसद थे, जानें पूरा मामला

Tags

Share this story