Karnataka Election 2023 : बेंगलुरु में मोदी का दूसरे दिन मेगा रोड शो,  पीएम की एक झलक पाने उमड़ी भीड़

 
Karnataka Election 2023 : बेंगलुरु में मोदी का दूसरे दिन मेगा रोड शो,  पीएम की एक झलक पाने उमड़ी भीड़

 Karnataka Election 2023 : बेंगलुरु में पीएम मोदी का दूसरे दिन का रोड शो लगभग 8 किलोमीटर लंबा रहा। पीएम मोदी का यह रोड शो केम्पेगौड़ा मूर्ति, न्यू तिप्पासंद्रा जंक्शन से शुरू हुआ, जो कि ट्रिनिटी सर्कल और एमजी रोड में खत्म हुआ।  इस दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े होकर लोगों ने फूल बरसाए।  

https://twitter.com/ani_digital/status/1655073730005983232?s=20

कर्नाटक चुनाव अभियान का समापन करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी भगवान शिव के दर्शन के साथ ही अपने कर्नाटक चुनाव अभियान का समापन करेंगे. वे शाम 4.45 बजे मैसूर के नंजनगुडू स्थित श्री कंठेश्वर मंदिर में भगवान के दर्शन करेंगे। पीएम मोदी ने शनिवार को भी बेंगलुरु में 26 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था।  

मददगार हो सकता है PM मोदी का रोड शो


प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को 29.8 किलोमीटर का रोड शो किया। पूरे क्षेत्र में लोगों की प्रतिक्रिया ने बीजेपी खेमे को हर्षित कर दिया है जिससे उनमें जीत की उम्मीद जगी है. बीजेपी के सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी के अभियान ने आईटी सिटी में पिछले साल बाढ़ की स्थिति के दौरान बुनियादी ढांचे की विफलता की कड़वी यादों को मिटाने में बीजेपी की मदद की है। वहीं बेंगलुरु में दूसरे मेगा रोड शो में मोदी 10 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। रोड शो ओल्ड एयरपोर्ट रोड से शुरू होकर लाक ब्रिगेड रोड पर युद्ध स्मारक के पास समाप्त होगा।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें : Indian Railway: रेल की पटरी या प्लेटफार्म के किनारे खड़े होकर भूलकर भी ना खींचे सेल्फी, नहीं तो पहुंच जाएंगे जेल, जानें नियम

Tags

Share this story