Karwachauth 2022: देशभर में महिलाओं ने सज-सवर कर की पूजा-अर्चना, देखिए दिल्ली, यूपी और बिहार की सीधी तस्वीरें

  
Karwachauth 2022: देशभर में महिलाओं ने सज-सवर कर की पूजा-अर्चना, देखिए दिल्ली, यूपी और बिहार की सीधी तस्वीरें

Karwachauth 2022: करवाचौथ के मौके पर आज देशभर में महिलाओं के त्योहार की धूम मची हुई है. आज का दिन शादीशुदा महिलाओं के लिए काफी खास होता है क्योंकि इस दिन वह अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. वहीं अब दिल्ली, यूपी और बिहार समेत अन्य राज्यों से महिलाओं ने सज-सवर कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. वहीं अब महिलाओं को बस केवल चांद का इंतजार है, जिसके लिए वह पलके बिछाए हुए बैठी हैं.

वीडियो में आप देखिए दिल्ली में करवाचौथ के अवसर पर महिलाओं ने पूजा-अर्चना करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान कई सारी महिलाएं गोल-गोल बैठकर अपनी पूजा थाली लेकर एक दूसरे को देती दिख रही हैं, जो कि एक रिवाज होता है.

दिल्ली का वीडियो

https://twitter.com/AHindinews/status/1580545577733226496

वहीं बिहार से एक वीडियो सामने आया है जिसमें करवाचौथ के मौके पर महिलाएं पटना में पूजा कर रही हैं. इस दौरान सभी सुहागिन महिलाएं एक दूसरे के साथ थाली एक्सचेंज करती हुई दिख रही हैं.

बिहार का वीडियो

https://twitter.com/AHindinews/status/1580533252938682368

वहीं अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी से महिलाएं पूजा-अर्चना करती हुई नजर आ रही हैं जबकि वहां पर इस बारिश का सिलसिला जारी है. इस मौके पर महिलाओं ने खूब भजन भी किए.

वाराणसी का वीडियो

https://twitter.com/AHindinews/status/1580540806544625665

वहीं राजस्थान के बीकानेर में करवाचौथ पर महिलाओं ने पूजा-अर्चना की. इस दौरान सभी महिलाएं अपने सिर पर कलश रखे हुए दिखाई दीं और कई सारी महिलाएं माता की पूजा करती हुईं भी नजर आईं.

राजस्थान का वीडियो

https://twitter.com/AHindinews/status/1580530062700732416

वहीं महाराष्ट्र के पुणे में करवाचौथ के अवसर पर महिलाओं ने पूजा-अर्चना की. यहां भी महिलाओं के बीच पूजा की थालियों का आदान-प्रदान हुआ.

पुणे का वीडियो

https://twitter.com/AHindinews/status/1580554249859371009

ये भी पढ़ें: आज कहां-कहां होगी बारिश, जानें दिल्ली, यूपी और बिहार के मौसम का हाल

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी