kashmir Encounter: शोपिया में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, एक एसपीओ शहीद
kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में जवानों को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. शोपियां जिले के बडगाम में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया है. हालांकि एक एसपीओ शहीद हो गया है, जबकि अस मुठभेड़ में एक जवान घायल भी हो गया है. इलाके में तालाशी अभियान जारी है. पता लगाया जा रहा है कि कहीं और आतंकवादी छिपे हुए तो नहीं हैं.
वहीं इसको लेकर आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने शोपियां में लश्कर के तीन आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि है. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को इन आतंकवादियों के इलाके में मौजूद होने की सूचना मिली थी. एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने जब आतंकवादियों की तलाश के लिए यहां तलाशी अभियान चलाया गया तो लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी.
जवानों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा लेकिन उन्होंने इसके बदले गोलियां चलाना शुरू कर दी. जिसके बाद देर रात तक दोनों और से गोलीबारी होती रही और शुक्रवार सुबह यानी आज जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. फिलहाल आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है. शोपिया में जवानों का तालाशी अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर मिली धमकी, कहा- महाराष्ट्र में नहीं होने देंगे शूटिंग