कानपुर: केडीए ने पनकी में अवैध कब्जे से ₹20.59 करोड़ की जमीन कराई मुक्त

कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) शहर में सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने के अभियान को लगातार तेज कर रहा है। गुरुवार को केडीए की बड़ी कार्रवाई में पनकी गंगागंज क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगहों पर बुलडोजर चलाया गया, जिससे कुल 5,580 वर्गमीटर जमीन को मुक्त कराया गया। इस जमीन की अनुमानित कीमत लगभग ₹20.59 करोड़ आंकी गई है।
कार्रवाई का नेतृत्व केडीए जोन दो के OSD डॉ. रवि प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि इन जमीनों पर लंबे समय से अवैध रूप से कब्जा किया गया था, और लगातार शिकायतें मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस बल की मौजूदगी में जमीनों को खाली कराया गया। साथ ही, कब्जाधारकों को चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में फिर से अतिक्रमण हुआ तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।
कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई। वे दूर से ही बुलडोजर चलते देखते रहे लेकिन कोई विरोध नहीं कर सका।
आवासीय योजनाओं की तैयारी में जुटा KDA
केडीए के उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि खाली कराई गई जमीनों पर जल्द ही आवासीय योजनाएं शुरू की जाएंगी ताकि आम जनता को भूखंड उपलब्ध कराए जा सकें। आने वाले समय में न्यू कानपुर सिटी में 1,700 से ज्यादा प्लॉट्स और जवाहरपुरम योजना में 400 से अधिक प्लॉट्स देने की तैयारी है।
वीसी गर्ब्याल ने स्पष्ट किया कि भूमि माफियाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और 2025 में अरबों रुपये की जमीनें पहले ही कब्जामुक्त कराई जा चुकी हैं।