Noida: सड़क पर चलते समय पुलिस आयुक्त की इन 5 बातों को रखें ध्यान, नहीं होगी कभी भी वारदात!

 
Noida: सड़क पर चलते समय पुलिस आयुक्त की इन 5 बातों को रखें ध्यान, नहीं होगी कभी भी वारदात!

Noida: सड़क पर चलते समय लुटेरे लोगों के साथ वारदात को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं क्योंकि लोग उसके प्रति अलर्ट नहीं होते है, जिसका फायदा चोर या लुटेरे उठा लेते हैं. वहीं इसको लेकर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लोगों से अपील कर बताया है कि वो केवल 5 बातों का समय पर होते समय ध्यान रखें इससे फिर उनके साथ वारदात नहीं हो सकती है. अगर हो भी जाती है तो वह चोर या लुटेरा मिनटों में पकड़ा जा सकता है तो चलिए जानते हैं...

दरअसल, सड़क पर चलते समय कई बार लोग बहुत रिलेक्स हो जाते हैं, जिससे आसपास बैठे चोर या लुटेरे शख्स को भाप लेते हैं. फिर उसका पीछा कर के वह वारदात को अंजाम दे लेते हैं. इसलिए सड़क पर चलते समय ध्यान रखें कि जल्दी-जल्दी और मेन सड़क से ही पैदल आवागमन करें.

WhatsApp Group Join Now

ये हैं वो 5 बातें जिनका रखना है ध्यान

1. रात हो या फिर दिन हमेशा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें किसी अंजान आदमी के साथ प्राइवेट में सफर न करें.

2. सड़क पर रात के समय किसी भी अंधेरे वाली जगह पर न खड़े हों कोशिश करें किसी दुकान पर रूकें.

3. रात के समय कैब बुक कर के ही घर से निकलें ऐसे किसी भी अंजान कार में कतई न बैठें.

4. मोबाइल, डायरी और फोनकवर कभी भी एटीएम का पिनकोड न लिखें.

5. खासकर रात के समय ऑटो में बैठने से पहले उसका नाम जरूर अपने दिमाग में नोट कर लें.

ये भी पढ़ें: इस राज्य में 70 हजार बिजलीकर्मी स्ट्राइक पर, ये काम होंगे प्रभावित

Tags

Share this story