Kerala में ट्रेन के अंदर युवक ने पेट्रोल डालकर 3 लोगों को जिंदा फूंका, 9 घायल; जानें क्या था विवाद

 
Kerala में ट्रेन के अंदर युवक ने पेट्रोल डालकर 3 लोगों को जिंदा फूंका, 9 घायल; जानें क्या था विवाद

Kerala में एक मामूली झगड़े ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया. एक युवक ने आक्रोश में आकर ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों पर पेट्रोल डाल दिया और उन्हें आग के हवाले कर दिया. आग लगने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कोझिकोड में रविवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन में रात करीब 9:45 मिनट पर ये घटना हुई है. ट्रेन में बैठने पर दो लोगों में लड़ाई हो गई. युवक ने ट्रेन के अंदर दूसरे यात्री को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक महिला, बच्चा और पुरुष शामिल हैं, जिनके शव देर रात इलाथुर रेलवे स्टेशन की पटरी से बरामद किए गए.

ट्रेन की पटरी पर मिले तीनों शव

दर्दनाक हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हालांकि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है. मृतकों की पहचान मत्तन्नूर के रहने वाले रहमथ, उनकी बहन और उनकी दो साल की बेटी के रूप में हुई है. जख्मी यात्रियों में थलासेरी के अनिल कुमार, उनकी पत्नी सजीशा, उनके बेटे अद्वैत, जबकि कन्नूर की रहने वाली रूबी और त्रिशूर के राजकुमार शामिल हैं. सभी घायलों को कोझिकोड के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

WhatsApp Group Join Now

मामूली बात को लेकर दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया. जैसे ही कोझिकोड क्रॉस ट्रेन ने किया, दो लोगों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और एक व्यक्ति ने दूसरे यात्री को आग लगा दी. चेन पुलिंग कर अन्य यात्रियों ने ट्रेन को रोका और पुलिस को घटना की जानकारी दी. कोझिकोड में रविवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन में रात करीब 9:45 मिनट पर ये घटना हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब ट्रेन कन्नूर पहुंची, तो कुछ यात्रियों ने घटना के बाद एक महिला और एक बच्चे के लापता होने की शिकायत की.

इसे भी पढ़ें: Budget Cooler: 55 लीटर वाले वाटर टैंक के साथ आ गया बजट कूलर, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story