Kerala BJP CM Candidate: केरल में बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार होंगे ई श्रीधरन
मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से केरल में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. हालांकि बीजेपी की ओर से अभी औपचारिक एलान नहीं किया गया है. आपको बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान ई श्रीधरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि मोदी सबसे योग्य नेताओं में से एक हैं. उनके हाथ में देश का भविष्य बेहतर हो सकता है.
आपको बता दें कि ई श्रीधरन ने बीते हफ्ते ही बीजेपी में शामिल हुए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा था कि BJP में शामिल होने का फैसला एक दिन का नहीं था. मैं राज्य के लिए काम करना चाहता हूं, इसलिए बीजेपी के साथ जुड़ रहा हूं. उन्होंने आगे कहा था कि केरल सरकार के मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए कंसलटेंसी भी अब बंद करवा दूंगा.
उल्लेखनीय है कि ई श्रीधरन की छवि एक बेदाग नौकरशाह की रही है. श्रीधरन दिल्ली मेट्रो समेत पहले फ्रैट कॉरिडोर को समय से पहले दौड़ाने के मामले में ख्याति बटौर चुके हैं. ई श्रीधरन को साल 2001 में पद्म श्री और साल 2008 में पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. फ्रांस सरकार भी ई श्रीधरन को साल 2005 में अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित कर चुकी है,. यहीं नहीं अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध पत्रिका टाइम मैग्जीन ने इन्हें एशिया हीरो का टाइटल भी दिया था.
यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले, किसान हमारे प्रस्ताव पर नहीं दे रहे हैं कोई भी प्रतिक्रिया