केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में 6 अप्रैल को होंगे चुनाव, दो मई को घोषित किए जाएंगे नतीजे

  
केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में 6 अप्रैल को होंगे चुनाव, दो मई को घोषित किए जाएंगे नतीजे

Election Updates: देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता कर के एलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में 6 अप्रैल को चुनाव होंगे, दो मई को घोषित किए जाएंगे.

पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनाव होने हैं. पांच राज्यों में से एक असम में भाजपा की सरकार है. वहीं पुडुचेरी में पिछले हफ्ते कांग्रेस की सरकार गिरने से वहां राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है. इन चुनावों के दौरान कुल 824 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर 18.68 करोड़ लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. सभी राज्यों में चुनाव की मतगणना एक साथ दो मई को होगी.

पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को होगा मतदान

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होगा. पिछले विधानसभा में सात चरण थे. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर होगा. दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल को चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर होगा. तीसरे चरण का चुनाव छह अप्रैल को 31 विधानसभा सीटों पर होगा. चौथे चरण का मतदान 10 अप्रैल को 44 विधानसभा सीटों पर होगा.

पांचवें चरण का मतदान 17 अप्रैल को 44 विधानसभा सीटों पर होगा. छठे चरण में 22 अप्रैल को 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 विधानसभा सीटों पर और अंतिम व आठवें चरण में 29 अप्रैल को 35 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा.

असम में तीन चरणों में होगा चुनाव

असम में तीन चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा. नामांकन की अंतिम तारीख नौ मार्च और नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 10 मार्च रहेगी. दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल को 39 सीटों पर होगा. नामांकन की अंतिम तारीख 12 मार्च और नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 17 मार्च रखी गई है. तीसरे चरण में छह अप्रैल को 40 सीटों पर मतदान होगा. नामांकन की अंतिम तारीख 19 मार्च और नामांकन वापसी 22 मार्च तक होगी.

अरोड़ा ने कहा कि चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ यहां आदर्श आचार संहिता (मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) लागू हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें: कलाकारों ने एक और पांच रुपए के 60,000 सिक्कों से बनाया श्री राम का अद्भुत चित्र

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी