केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर तीखा वार: 'समाजवादी नहीं, समाप्तवादी पार्टी चला रहे हैं', 2047 तक सत्ता से दूर रहने की भविष्यवाणी

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला है। कानपुर में मॉक पार्लियामेंट कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “अखिलेश यादव अब समाजवाद नहीं, जातिवाद और विवाद की राजनीति कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी को ‘समाप्तवादी पार्टी’ बना दिया है और अब उन्हें 2047 तक सत्ता से बाहर ही रहना होगा।
मॉक पार्लियामेंट में शामिल हुए मौर्य
उप मुख्यमंत्री मौर्य कानपुर के मॉक पार्लियामेंट कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने विकास प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ महापौर प्रमिला पांडेय, डॉ. रमेश अवस्थी और कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।
जातीय राजनीति पर भी बोले डिप्टी सीएम
जब मीडिया ने कथावाचक विवाद और जातीय राजनीति पर सवाल पूछा तो डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने विवाद को हवा देने वाले व्यक्ति को सम्मानित कर जातिवादी राजनीति को बढ़ावा दिया। यह रवैया गैरजिम्मेदाराना है और इससे समाज में तनाव फैलता है।
सपा की दिशा पर सवाल
मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव की राजनीति अब समाजसेवा नहीं, बल्कि सिर्फ जातिगत ध्रुवीकरण पर आधारित है। यह न सिर्फ लोकतंत्र के लिए हानिकारक है, बल्कि खुद सपा के लिए भी नुकसानदायक साबित होगा।