Crime News: राजस्थान में महिला नेता की खौफनाक हत्या, सिर के टुकड़े-टुकड़े कर 10 घंटे तक लाश के पास बैठा रहा पति

Crime News: राजस्थान के जोधपुर में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। महिला के सिर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए। महिला का नाम सुमन बेनीवाल है। पुलिस ने बताया कि सुमन बेनीवाल के पति रमेश बेनीवाल से पूछताछ की जा रही है । दरअसल सुमन बेनीवाल पेट्रोल पंप पर काम करती थी। करीब 7 महीने पहले ही उसने सांसद हनुमान बेनीवाल की राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को ज्वाइन किया था । कुछ ही महीनों में सुमन बेनीवाल को जोधपुर से जिला अध्यक्ष बना दिया गया। वह अपने काम के साथ-साथ पार्टी की गतिविधियों में भी शामिल रहती थी । वह अपने पति रमेश बेनीवाल के साथ किराए के कमरे में रहती थी।
इस वजह से उतार दिया मौत के घाट
शादी को करीब 15 साल हो चुके थे। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी आई है, देर रात जब सुमन बेनीवाल का पति रमेश बेनीवाल घर पहुंचा तो उसने दरवाजा खटखटाया , लेकिन सुमन ने करीब 3 घंटे तक दरवाजा नहीं खोला। उसके बाद जैसे ही दरवाजा खोला गुस्से में रमेश ने सुमन के सिर में पत्थर मार दिया और उसकी हत्या कर दी। देर रात करीब 2:00 बजे सुमन के भाई गोवर्धन को फोन करके कहा कि तुम्हारी बहन की हत्या कर दी है , सुबह आकर लाश ले जाना।
10 घंटे तक लाश के पास बैठा रहा आरोपी पति
पुलिस ने बताया कि आज सवेरे 10:00 बजे तक रमेश अपनी पत्नी सुमन की लाश के पास ही बैठा था। उसने दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था। किसी के भी आने पर उसने दरवाजा नहीं खोला । बाद में पुलिस पहुंची , परिवार के अन्य लोग आए तब जाकर दरवाजा खुलवाया गया। रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है । हत्या के पीछे असली वजह क्या है , इसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।
हत्या की वजह का नहीं लगा पता
पुलिस का कहना है कि सुमन पेट्रोल पंप पर काम करने के अलावा लोकल राजनीति में भी एक्टिव थी। कुछ दिन पहले सुमन का जन्मदिन था। इस मौके पर सांसद हनुमान बेनीवाल भी पहुंचे थे और उन्होंने सुमन के साथ केक काटा था ।सुमन के दो बेटे हैं जो हॉस्टल में पढ़ते हैं। पति रमेश का लकड़ियों का काम है, वह कुछ सप्ताह बाद ही घर आता था। हत्या के पीछे की असली वजह क्या है , इसकी पड़ताल करने में पुलिस प्रयास कर रही है।
Monsoon Session:मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामे के चलते 24 जुलाई तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित