Muzaffarnagar News:गन्ना किसानों की समस्याओ को लेकर निकाली किसान क्रांति यात्रा, इन मांगों पर अड़े

 
kisan kranti yatra

Muzaffarnagar News: मुज़फ्फरनगर में किसानो की समस्याओ को लेकर आम किसानो ने बिना किसी किसान संगठन के किसान क्रांति यात्रा निकाली इस यात्रा में किसान सैकड़ो ट्रेक्टरो के साथ शामिल हुआ। यात्रा की शुरूवात नावला गांव से हुई और नावला कट तक पहुचते ही जिला प्रशासन ने उनको रोक लिया और उनकी समस्याओ को सुना और उनका मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ने मौक़े पर ही लेकर उनकी समस्याओ का जल्द निस्तारण करने का आशावसन दिया। ये किसान क्रांति यात्रा किसान सतीश भारद्वाज के नेतृत्व में निकाली जा रही थी जिसका जिलाधिकारी कार्यलय पर समापन होना था।


किसान क्रांति यात्रा

यात्रा के दौरान किसान सतीश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार किसान ऐसे ही रह गया था सरकार ने पिछली बार भी हमारे गन्ने का रेट नही बढ़ाया हमारा गन्ना साढ़े 3 सौ रुपए कुंतल गन्ना आयुक्त गन्ने के बीज का भाव कर दिया है 800 रुपये कुंतल तो इसी के विरोध में आज किसानों द्वारा किसान क्रांति यात्रा निकाली गई है सरकार को जगाया है सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं हमारा भाव 400 रुपये कुंतल हो गरीब किसान है हम अगर हमारे से कोई गलती हुई है तो हम सरकार से माफी मांगते हैं हमने यह गन्ना बो लिया हम तो चाहते हैं हम पॉपुलर पेड़ लगा लेंगे यहां पॉपुलर पेड़ का भाव दे दो हमें यहां  हम पॉपुलर की फैक्ट्री लगा लेंगे यहां हम किसानों के साथ बहुत छल हो रहा है इसलिए हम सब किसान यहां रॉड पर आए थे चार दिन का हमने समय दिया है प्रशासन को.अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती चार दिन बाद फिर यात्रा निकालेंगे किसान क्रांति यात्रा नावला गांव से शुरू हुई थी।  नावला गांव के गेट तक आई है हमारी मांग यह थी गन्ने का रेट बढ़ाया जाए गन्ने का बीज उचित रेट पर मिले उन माफिया के खिलाफ कार्यवाही हो पॉपुलर पेड़ का यहां उद्योग लगे बिजली की एक भारी समस्या है।

WhatsApp Group Join Now

इन मांगों के लेकर क्रांति 

किसानों को हर साल बिजली में छूट मिला करती थी जो कि इस बार हमको नहीं मिली है तो हमारी यही मांगी थी हमने प्रशासन से कहा है हम कोई उपद्रवी आदमी नहीं है तमाम तरह के संगठन अधिकारियों पर दबाव बनाते हैं हम उन लोगों की तरह दबाव नहीं बना रहे हैं हम आम किसान हैं ज्ञापन के माध्यम से आपको कहने के लिए आये हैं हमने अपना डेलिगेशन भी बना कर दिया है 11 आदमियों से जो भी बात करना चाहते हैं कर सकते हैं   अगर प्रशासन बात नहीं करता है तो हम चार दिन बाद फिर अपनी यात्रा यही से शुरू करेंगे। मुजफ्फरनगर सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप द्वारा बताया गया कि किसानों द्वारा छः सूत्रीय मांगे हमको दी गई है सतीश भारद्वाज है हमारे सारे किसान भाई हैं जिसमें संपूर्ण किस बिरादरी मांग पत्र लिखा है यह जो मांगे दी गई है बिजली से लेकर गाने से लेकर तीन मांगे हैं जो मेरे हिसाब से अगर गन्ना अनुसंधान को अवगत कराएंगे तो उसका समाधान हो सकता है बाकी जो तीन मांगे हैं वो माननीय मुख्यमंत्री जी को डीएम महोदय के माध्यम से प्रेषित कराएंगे वही सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप द्वारा बताया गया कि किसानों द्वारा छः सूत्रीय मांगे हमको दी गई है सतीश भारद्वाज है हमारे सारे किसान भाई हैं जिसमें संपूर्ण किसान बिरादरी ने मांग पत्र लिखा है यह जो मांगे दी गई है बिजली से लेकर गन्ने से लेकर तीन मांगे हैं जो मेरे हिसाब से अगर गन्ना अनुसंधान को अवगत कराएंगे तो उसका समाधान हो सकता है बाकी जो तीन मांगे हैं वो माननीय मुख्यमंत्री जी को डीएम महोदय के माध्यम से प्रेषित कराएंगे।

Tags

Share this story