जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की आशंका

किश्तवाड़ (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चतरू क्षेत्र में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, जंगलों में 2 से 3 पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, जो आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं।
कैसे शुरू हुई मुठभेड़?
खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने चतरू के घने जंगलों में तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही बल संदिग्ध स्थान के करीब पहुंचे, वहां छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया।
फिलहाल पूरे इलाके को घेर लिया गया है और ऑपरेशन जारी है। किसी तरह की हताहत की सूचना अभी तक नहीं है।
मौके पर भेजी गई अतिरिक्त टुकड़ियां
सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात कर दिया है ताकि आतंकियों का घेरा पूरी तरह कसा जा सके। अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी आतंकी मारे नहीं जाते।
हाल ही में उधमपुर में भी मुठभेड़
इससे पहले 26 जून को उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में भी सुरक्षाबलों और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आतंकी मारा गया था। सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली थी।
उस मुठभेड़ के बाद तीन अन्य आतंकियों की तलाश अभी भी जारी है, जिनके ऊपरी इलाकों में छिपे होने की संभावना जताई जा रही है।