जानें कौन थी डॉ चिन्ना दुआ? जिनका कोरोना से हुआ निधन

 
जानें कौन थी डॉ चिन्ना दुआ? जिनका कोरोना से हुआ निधन

ऐक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मल्लिका दुआ की मां चिन्ना दुआ का शुक्रवार को कोविड 19 की कॉम्पलीकेशन की वजह से निधन हो गया. मल्लिका के पिता जाने माने वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ ने शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की. बतादें 56 साल की चिन्ना का असल नाम पद्मावती था और वह डॉक्टर, सिंगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं.

बता दें 9 मई को चिन्ना दुआ की बेटी मल्लिका ने बताया था कि मां कोविड संक्रमित हैं. हालांकि तब डॉक्टर पद्मावती होम आइसोलेशन में थी. 31 मई को चिन्ना के इंस्टाग्राम पर स्टेटस शेयर कर जानकारी दी गई कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है, जिसके कारण उनको आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉ. पद्मावती का इलाज हरियाणा के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. उनके पति विनोद दुआ की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

WhatsApp Group Join Now

बतादें हाल ही में अपने पैरेंट्स का हेल्थ अपडेट देते हुए मल्लिका ने बातया था, मैं उसी फ्लोर पर हूं जिसमें पापा जी हैं. वह कमजोर हो गए हैं और उन्हें बहुत ज्यादा खांसी है, लेकिन वह अच्छा खा रहे हैं और अब वह मेरी कंपनी में हैं तो वह जल्द ठीक हो जाएंगे. जबकि मां को लेकर मल्लिका ने लिखा था, वह ईसीएमओ प्लस वेंटिलेटर पर हैं. हम हर शाम को फोन के जरिए बात करते हैं और गाते हैं. वह आंखें ब्लिंक करके रिएक्ट करती हैं. उनके फेफड़ों को पूरा रेस्ट चाहिए. उन्हें आप भी की प्रार्थनाओं की जरूरत है. प्लीज उनके लिए दुआ करें.

हालांकि मल्लिका की दुआ पूरी नहीं हुई और उनकी मां उन्हें छोड़कर चली गईं.

ये भी पढ़ें: वैक्सीन की बर्बादी को लेकर केंद्र सरकार सख्त, कहा- शीशी खोलें तो समय और तारीख लिखें

Tags

Share this story