लालू यादव के द्वारा बोले गए भकचोन्हर शब्द का मतलब जानिए, अंग्रेजी मतलब और भी मजेदार है

 
लालू यादव के द्वारा बोले गए भकचोन्हर शब्द का मतलब जानिए, अंग्रेजी मतलब और भी मजेदार है

भकभेल्लर और भकचोन्हर एक जैसे ही शब्द हैं आमतौर पर इनका इस्तेमाल बुद्धिहीनता के लिए किया जाता है लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी और मेरे बेहद प्रिय भक्त चरण दास जी को भकचोन्हर कह दिया इसमें बुरा मानने जैसा कुछ नहीं है। एक बात जानना जरूरी है कि यह शब्द मिथिला से आया,मैथिली से प्यारी भला कौन सी भाषा है?

https://twitter.com/AshesIWillRise/status/1452232986771050500?t=qwZBkM-IcEv42JJEJYZ5hA&s=19

रेणु की रचनावली में भी भकचोन्हर का इस्तेमाल देखने को मिलता है एक जगह उनका एक पात्र दूसरे से कहता है “भकचोन्हर बहरदार ! रहि गेलऽ भरिजन्म फेर हरिजन्ने तो ! आयल हैतऽ करय लेल बनभोज”। शुकदेव सिंह की एक कहानी का नाम ही भकचोन्हर था भकचोन्हर का अंग्रेजी में मतलब incompetent पर्सन से है।

WhatsApp Group Join Now

भकचोन्हर का अंग्रेजी में मतलब incompetent पर्सन से है। जो लालू प्रसाद यादव का विरोध कर रहे हैं वह न तो देसी बोली भाषा को समझते हैं न तो उसका सम्मान करना जानते हैं। हमारे बनारस में भकचोन्हर के टक्कर के कई शब्द हैं हम लोग उन्ही का प्रयोग कर लेते हैं, यहाँ लिख देंगे तो असंसदीय हो जाएगा।

भक्त चरण दास ने लालू प्रसाद यादव को बड़ा भाई कहकर बात ख़त्म कर दी है इस मामले को और नहीं बढ़ाना चाहिए। लोगों को जानना चाहिए कि भक्त चरण दास का बयान लालू के भकचोन्हर से ज्यादा खतरनाक था।

भक्तचरण दास जिन्हें हम बीसीडी कहते हैं उन्होंने कहा था कि कांग्रेस से मुंह मोड़कर, राजद भाजपा की मदद कर रहा है आप ऐसे कैसे कह सकते हैं? इसी के जवाब में लालू यादव ने कहा, "भक्त चरण भकचोन्हर हैं"।

https://youtu.be/8tzg2Whls4g

ये भी पढ़ें: UP ELECTION: BJP के लिए सिरदर्द बन रहा है जाट वोट

Tags

Share this story