Weather News: हिमालयी राज्य उत्तराखंड और हिमाचलवासियों को मिलेगी मॉनसून से निजात, जानें आज मौसम का हाल

 
Weather News: हिमालयी राज्य उत्तराखंड और हिमाचलवासियों को मिलेगी मॉनसून से निजात, जानें आज मौसम का हाल

Weather News: सावन के पावन महीने में लोगों को गर्मी से निजात मिलने के बाद भी हिमालयी राज्य उत्तराखंड और पडोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में बारिश की फुँआरे लगातार जारी है, जिससे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां स्थित कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्तव्यस्त है. बतादें, उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज बारिश जारी रहेगी जबकि कई जिलों में अब मॉनसून धीमा पड़ने लगा है.

मौसम विभाग के अनुसार मैदानी इलाके उधमसिंहनगर में जहां आज बारिश भारी मात्रा में पड़ेगी वहीं कई जिले जैसे टिहरी, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में आज का दिन सूखा गुजरने वाला है और बारिश के आसार न के बराबर है. हालांकि राज्य की राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग सहित चंपावत में बारिश में भारी कमी दर्ज रहने के आसार है, जिससे इन इलाकों के स्थानियो को भारी राहत मिलेगी। जबकि बागेश्वर, उधमसिंहनगर और नैनीताल में बारिश की हल्की फ़ुआरे ज़रूर बरस सकती है.

WhatsApp Group Join Now

वही पडोसी हिमालयी राज्य हिमचाल प्रदेश मॉनसून में आज भारी कमी दर्ज हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, शिमला, कुल्लू, किन्नौर व शिमला जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश में भारी गिरावट दर्ज हो सकती है, तो वहीं लाहौल स्पीति में आज बारिश के बिलकुल भी आसार नज़र नहीं आ रहे है. जबकि बीते दिन की तरह बिलासपुर में आज बारिश होने के पूरे आसार है.

ये भी पढ़ें: नहीं चलेगी 10 साल पुरानी गाड़ी, ग्रीन कोर्ट एनजीटी पंजीकरण रद्द करने के फैसले पर अडिग

Tags

Share this story