Weather News: हिमालयी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में थमी बारिश की फुहार, जानें आज मौसम का हाल

 
Weather News: हिमालयी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में थमी बारिश की फुहार, जानें आज मौसम का हाल

Weather News: सावन के पावन महीने में लोगों को गर्मी से निजात मिलने के बाद अब हिमालयी राज्य उत्तराखंड (weather of Uttarakhand) और पडोसी राज्य हिमाचल प्रदेश (Weather of Himachal Pradesh) में बारिश की फुँआरो में भारी कमी दर्ज होने लगी है, जिससे यहां स्थित कई क्षेत्रों में भारी गर्मी व तापमान बढ़ने के आसार है और अस्तव्यस्त हो चुके जनजीवन के पटरी पर लौटने के आसार नज़र आ रहे हैं. बतादें, उत्तराखंड के ज़्यादातर जनपदों में आज बारिश न होने के आसार है.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के मैदानी इलाको सहित ज़्यादातर पर्वतीय जनपदों मॉनसून थम चुका है और आज बारिश न होने के पूरे आसार है, वही जनपद पिथोरागढ़, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में आज बारिश में भारी कमी दर्ज हो सकती है. साथ ही पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी आज मौसम विभाग के अनुसार बारिश न होने के पूरे आसार है जिससे तापमान में वृद्धि होने की आशंका है, वहीं बीते दिनों मूसलाधार बारिश से पहाड़ी जनपदों में हुए नुकसान से ग्रामीणों को अब भारी राहत मिल सकती है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कानून में कमियों को कैसे दूर करना जरूरी, जानिये क्या हो सकते हैं समाधान

Tags

Share this story