Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों में 24 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान, अलर्ट जारी

 
Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों में 24 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान, अलर्ट जारी

Weather News: उत्तराखंड में बीते दिनों भारी मूसलाधार बारिश (Weather in Uttarakhand) द्वारा तबाही मचाने के बाद पहाड़वासियों को बीते दिनों थोड़ी राहत ज़रूर मिली थी लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय हो चुका है. उत्तराखंड में 24 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं तीव्रता के साथ बारिश, कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है. 23 व 24 को भी पर्वतीय जिलों में बारिश रहेगी.

उत्तराखंड में बारिश के चलते दुश्वारियां बनी हुई हैं. जगह-जगह मार्ग बंद हो रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. अगले दो तीन दिन देहरादून, ​हरिद्वार और नैनीताल जैसे पर्यटन क्षेत्रों में आकाश में बादल छाए रहने की उम्मीद है, हालांकि इसी दौरान यहां बारिश भी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले 24 घंटे में देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है. इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

हिमाचल में 25 सितंबर तक मौसम रहेगा खराब

पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश (Weather in Himachal Pradesh) में आगामी दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान विजिबिलिटी बहुत कम होगी और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज की जाएगी. ऐसे में प्रदेश के कम और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, जिला कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आगामी 25 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा और बारिश होगी. साथ ही प्रदेश के ज्यादातर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़ें: 18.20 Kg की कतला मछली मिलने से कछुआरे की चमकी किस्मत, जानें क्या है इसकी रिकॉर्ड कीमत

Tags

Share this story