Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों में 23 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें आज का मौसम
Weather News: उत्तराखंड में बीते दिनों भारी मूसलाधार बारिश (weather in Uttarakhand) द्वारा तबाही मचाने के बाद पहाड़वासियों को बीते दिनों थोड़ी राहत ज़रूर मिली थी लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय हो चुका है. बतादे, मौसम विभाग ने अगले तीन दिन देहरादून सहित पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. अन्य क्षेत्रों में गरज के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं. विभाग के मुताबिक रविवार से मंगलवार तक देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
मैदानी इलाकों में इन दिनों चटख धूप खिल रही है, लेकिन पहाड़ में बादल मंडरा रहे हैं. देहरादून समेत कई इलाकों में रोजाना बारिश के एक से दो दौर जारी हैं. इससे रात को हल्की ठंड भी महसूस की जाने लगी है. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 18 से 21 सितंबर तक पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना के मद्देनजर जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल, राहत की खबर यह है कि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भूस्खलन का सिलसिला भी धीमा हो गया है. इससे आवाजाही सुचारू हो गई है.
हिमाचल में 23 सितंबर तक मौसम रहेगा खराब
हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से मौसम साफ (Weather in Himachal Pradesh) रहने से लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिली थी, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम फिर सताने वाला है. 23 सितंबर तक प्रदेश में मौसम के खराब रहने के आसार है. इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों मेें हल्की बारिश होने के आसार है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 21 सितंबर को प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में सिरमौर, सोलन, मंडी और कांगड़ा शामिल है.
ये भी पढ़ें: गुजरात, राजस्थान और एमपी में अगले 4-5 दिनों में बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों का हाल