Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों में 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें आज मौसम का हाल

 
Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों में 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें आज मौसम का हाल

Weather News: उत्तराखंड में बीते दिनों भारी मूसलाधार बारिश (weather in Uttarakhand) द्वारा तबाही मचाने के बाद पहाड़वासियों को बीते दिनों थोड़ी राहत ज़रूर मिली थी लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय हो चुका है. देहरादून समेत कई जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए बुधवार से शनिवार तक के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार इस दौरान देहरादून और नैनीताल जिलों समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, सड़कों पर भारी भूस्खलन से मलबा आने सहित राजमार्ग बाधित होने का सिलसिला जारी है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 13 सितम्बर तक अभी आसमानी आफत से राहत मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही है. उत्तराखंड में अगले एक हफ्ते तक मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ ही पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 13 सितम्बर तक उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा इसके साथ ही कई जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है.

WhatsApp Group Join Now

हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश (weather in Himachal Pradesh) में पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में सात से 11 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ये अलर्ट ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए जारी किया गया है. पूरे प्रदेश में 13 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं गणेश जी के मोरया नाम का रहस्य?

Tags

Share this story