Weather News: अभी नहीं थमेगा उत्तराखंड और हिमाचल में मॉनसून, भारी बारिश का अलर्ट जारी
Weather News: उत्तराखंड में बीते दिनों भारी मूसलाधार बारिश (Weather in Uttarakhand) द्वारा तबाही मचाने के बाद पहाड़वासियों को बीते दिनों थोड़ी राहत ज़रूर मिली थी लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय हो चुका है. गौरतलब है देहरादून समेत कई इलाकों में दिनभर में एक से दो बार बारिश का क्रम बना हुआ है. साथ ही अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून के बने रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन मैदानों में तेज बौछार और पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.
उत्तराखंड में मौसम की आंख मिचौली बनी हुई है. जहां प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप के साथ ही बारिश हो रही है. वही बीते दिन मंगलवार को देहरादून में दोपहर बाद कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. जिससे सुबह से हो रही उमस से निजात मिली. नैनीताल समेत कुमाऊं के कई इलाकों में तेज बौछार हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार से अगले तीन दिन कुमाऊं के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. जबकि, गढ़वाल के पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की आशंका है.
हिमाचल में 2 अक्टूबर तक मौसम रहेगा खराब
वही पडोसी राज्य हिमाचल प्रदेश (Weather of Himachal Pradesh) में आगामी दिनों में अब भारी बारिश होने की संभावना कम है. हालांकि आने वाले दो दिन के दौरान भी राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इससे रात के तापमान में और कमी आ सकती है. बतादे बीते दो दिन के बाद यहां मंगलवार को कई स्थानों पर बारिश हुई. मैदानी जिलों में मौसम साफ बना रहा. बुधवार को भी प्रदेश में बारिश के आसार हैं. दो अक्तूबर तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. मंगलवार को प्रदेश में 26 छोटी-बड़ी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही. उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अक्तूबर के पहले सप्ताह में प्रदेश से मानसून विदा होने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: हिमालय की सबसे ऊंची चोटी पर 16 साल बाद बर्फ में दबा मिला जवान, तस्वीर देखकर जनता परेशान