Kolkata RG Kar Case: CBI की चार्जशीट में 5 बड़े खुलासे, जानिए क्या है सच?
Kolkata RG Kar Case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में हुए दर्दनाक डॉक्टर रेप-मर्डर केस में 87 दिन बाद चार्जशीट दायर की गई है। सियालदह कोर्ट ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। अब इस केस की रोज सुनवाई 11 नवंबर से शुरू होगी।
संजय रॉय का मीडिया से पहला बयान
कोर्ट में पेशी के बाद संजय रॉय ने मीडिया से पहली बार बात की, जिसमें उसने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसे फंसाया जा रहा है। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसे चुप रहने के लिए कहा जा रहा है। रॉय ने कहा, "मैंने कुछ नहीं किया।"
CBI की मजबूत चार्जशीट
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में संजय रॉय के खिलाफ मजबूत दलीलें पेश की हैं। इस केस को लेकर सरकार और पुलिस इस मामले को जल्द से जल्द निपटाना चाहती हैं, क्योंकि इस केस के विरोध में डॉक्टरों ने 42 दिन तक धरना दिया था, जो अभी भी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है।
चौंकाने वाले खुलासे
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हाईकोर्ट ने इस केस की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) को सौंप दी थी। सीबीआई ने 87 दिन की जांच के बाद चार्जशीट तैयार की। मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ कई महत्वपूर्ण सबूत पेश किए गए हैं, जिनमें सीसीटीवी फुटेज, फोरेंसिक रिपोर्ट, मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेसिंग रिपोर्ट शामिल हैं।
घटना का विवरण
9 अगस्त की रात आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। 10 अगस्त की सुबह उसकी लाश तीसरे फ्लोर पर सेमिनार हॉल में मिली थी। पुलिस ने वारदातस्थल से मिले ईयरफोन को ट्रेस करके संजय रॉय को गिरफ्तार किया था। भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार), धारा 66 (मौत का कारण बनने) और 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया।