Ladakh Accident: खाई में गिरा भारतीय सेना का वाहन, 9 जवान शहीद अन्य घायल; रक्षा मंत्री ने जताया दुख

पूर्वी लद्दाख में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जहां हादसे में सेना के 9 जवान शहीद हो गए. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, शहादत में दो जेसीओ शामिल थे, 
  
Ladakh Accident: खाई में गिरा भारतीय सेना का वाहन, 9 जवान शहीद अन्य घायल; रक्षा मंत्री ने जताया दुख  

Ladakh Accident: पूर्वी लद्दाख में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जहां हादसे में सेना के 9 जवान शहीद हो गए. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, शहादत में दो जेसीओ शामिल थे, आपको बता दें पूरी जानकारी के मुताबिक शनिवार को सेना के जवानों को लेकर अन्य वाहनों का काफिला लेह लद्दाख से न्योमा की ओर जा रहा था, काफिले में दो ट्रक एक एम्बुलेंस और एक मारुति जिप्सी, जिसमें तीन अधिकारी, दो पुरुष और 34 जवान थे, इंसीडेंट सर्विस का एक टोही दस्ता था जो आगे के क्षेत्र की ओर जा रहा था।

हादसा कियारी से करीब 6 किमी दूर हुआ.

रास्ते में कियारी से करीब छह किलोमीटर दूर काफिले का एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस ट्रक में 10 सैन्यकर्मी सवार थे. ट्रक के खाई में गिरते ही अन्य वाहन भी रुक गए और उनमें सवार जवानों ने राहत कार्य शुरू कर दिया। बता दें कि उस समय भारत सड़क से गुजर रहे कुछ अन्य वाहन भी वहीं पर रुक गए उनमें सवार लोग की राहत कार्य में शामिल हो, गए हादसे की सूचना मिलते ही वहीं के आसपास के शिविरों और पुलिस भी बचाव कर्मी मौके पर पहुंच गए। 

रेस्क्यू में 8 जवानों की मौत 

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि घटना शाम करीब 5.45 बजे की है. खाई में गिरी गाड़ी में फंसे सभी जवान बुरी तरह घायल हो गए. जब उन्हें ऊपर सड़क पर निकाला गया तो उनमें से आठ की मौत हो चुकी थी। बता दें कि उन्होंने बताया कि 2 घायलों को उपचार के लिए लेह लद्दाख स्थित सैन्य अस्पताल में लाया गया जहां उनमें से एक कुछ ही देर बाद चल बसा एक करने का हेल की हालत काफी ज्यादा गंभीर बताई जा रही है उन्होंने बताया कि शहीदों और घायल जवान सेना की 311 मीडियर रेजिमेंट आर्टलिरी से भी संबंधित हैं।

रक्षा मंत्री ने जताया दुख

आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है और कहा है कि वह लद्दाख में इसके पास हुए हादसे में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हैं. हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। भूल जाऊंगा मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जवान को फील्ड हॉस्पिटल ले जाया गया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।


राहुल गांधी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि लद्दाख में सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हमारे कई जवानों की शहादत का समाचार काफी दुख भरा रहा है, सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जवानों के शोकाकुल परिवारों को मेरी गहरी संवेदनाएं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी