Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुरी खीरी में दिनदहाड़े दो नाबालिग लड़कियों की हत्या,मुख्य आरोपी समेत 4 हिरासत में

 
Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुरी खीरी में दिनदहाड़े दो नाबालिग लड़कियों की हत्या,मुख्य आरोपी समेत 4 हिरासत में

Lakhimpur Kheri Case: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो दलित नाबालिग सगी बहनों के शव मिले हैं।घटना निघासन कोतवाली क्षेत्र की है।मृतक दोनों किशोरियां सगी बहने हैं।उनकी मां ने संवाददाताओं को बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने उनका अपहरण किया था। परिवार ने आरोप लगाया कि उनके साथ रेप किया गया है और उनकी हत्या कर दी गई।इस मामले में यूपी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार को हिरासत में ले लिया है, आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है।बताया जा रहा है कि घटना में शामिल मुख्य आरोपी छोटू और उसके तीन साथी पड़ोसी गांव लालपुर के रहने वाले हैं।

एडीजी ने लिया संज्ञान

घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। बता दें कि संदिग्ध मौत के इस मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने संज्ञान लिया है।उन्‍होंने बताया कि जांच के लिए अफसरों को लखीमपुर भेजा गया है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।वहीं नाबालिग लड़कियों की मां ने 1 नामजद, 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस फाइल किया है। जो कि बलात्कार और बाल यौन अपराध कानून की धाराओं के तहत दर्ज हुआ है।

WhatsApp Group Join Now

ग्रामीणों ने किया रोड़ जाम

इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने निघासन चौराहे पर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया।पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन और अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नाराज ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान एसपी संजीव सुमन की इन लोगों से तीखी बहस भी हुई।

Lakhimpur Kheri Case में राजनीती गरमाई

लड़कियों की हत्या को लेकर राजनीती भी गरमा गई है कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘‘लखीमपुर में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है।परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था। रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती। आखिर उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं? कब जागेगी सरकार?''वहीं अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में 2 दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया। लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी' हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है।

ये भी पढ़ें: Hyderabad Fire- इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैट्री फटने से लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ भयानक हादसा

Tags

Share this story