लखीमपुर खीरी: पीड़ितों को सात दिनों में नहीं मिला न्याय तो पीएम आवास का करेंगे घेराव: चन्द्र शेखर

 
लखीमपुर खीरी: पीड़ितों को सात दिनों में नहीं मिला न्याय तो पीएम आवास का करेंगे घेराव: चन्द्र शेखर

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आज यानि शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता नरेन भीकू राम जैन को चन्द्र शेखर ने ' आजाद समाज पार्टी (काशीराम) ' में विधिवत रूप से सदयस्ता दिलाई. फिर चन्द्र शेखर ने नरेन भीकू राम जैन को 2022 की दिल्ली नगर निगम चुनाव का दिल्ली प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया.

इस दौरान दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 से पहले आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद ( रावण ) ने घोषणा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी 2022 नगर निगम चुनाव मजबूती से लड़ेगी. आजाद समाज पार्टी के दिल्ली प्रदेश प्रभारी नरेन भीकू राम जैन को जिम्मेदारी देते हुए चन्द्र शेखर ने कहा कि नगर निगम चुनाव में हमारी पार्टी भाजपा और आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर देगी.

WhatsApp Group Join Now

पत्रकारों से बातचीत में चन्द्र शेखर ने कहा कि ' मैं भीकू राम का पार्टी में स्वागत करता हूं. लेकिन यह सिर्फ एक स्वागत कार्यक्रम नहीं है, क्योंकि देश की जो हालत है वो ठीक नहीं हैं. देश में अन्न दाताओं पर बर्बरता हो रही है'. उन्होंने आगे कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ बर्बरता हो रही थी और हमारे निर्दयी प्रधानमंत्री लखनऊ में आज़ादी का ' अमृत महोत्सव ' मना रहे थे. फिर वह कहते हैं कि सरकार पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दें. अगर दोषियों को सात दिन के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया तो हमलोग पीएमओ का घेराव करेंगे'.

272 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव: भीकू राम

आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात भीकू राम ने कहा कि 'मैं एक जैन परिवार से आता हूं, हम लोग मजबूती से एमसीडी के सभी 272 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और 15 सालों से दिल्ली नगर निगम पर कब्जा जमाए भाजपा की नाकामियों को जनता के सामने लाएंगे. जिस तरह से भाजपा और अरविंद केजरीवाल के शासन में दिल्ली निगम में भ्र्ष्टाचार, पानी की समस्या, बिजली की समस्या, सड़कों की समस्या हो रही है उससे जनता परेशान हो गई है. इसलिए अब इनलोगों को सत्ता से बेदखल कर के हमलोग वंचितों की आवाज बनकर, वंचितों के लिए काम करेंगे.

14 साल से नं-1 पर हैं मुकेश अंबानी, देखिए पूरी सूची

https://youtu.be/84JrCXqufy0

ये भी पढ़ें: बिना वैक्सीन लगवाए दिल्ली सरकार के कर्मचारियों की ऑफिस में नो एंट्री, जानें कब से लोगू होगा नियम

Tags

Share this story