दीपक वर्मा का एनकाउंटर: आलमबाग रेप केस में पुलिस ने दिखाई रफ्तार, 24 घंटे में ढेर किया आरोपी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग इलाके में एक तीन साल की नन्ही बच्ची के साथ हुई हैवानियत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को 24 घंटे के भीतर ही एनकाउंटर में मार गिराया। आरोपी की पहचान दीपक वर्मा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे फुटपाथ पर एक परिवार अपनी तीन साल की बेटी के साथ सो रहा था। इसी दौरान दीपक वर्मा वहां पहुंचा और सोते हुए बच्ची को उठाकर नजदीकी लिफ्ट के पास ले गया, जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया। इस हमले से बच्ची का प्राइवेट पार्ट गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर एक राहगीर ने माता-पिता को जगाया।
घटना के बाद बच्ची को तुरंत लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) रेफर किया गया है।
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद दीपक वर्मा की तलाश शुरू कर दी। आरोपी को पकड़ने के लिए पांच विशेष टीमें गठित की गईं और उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया। करीब 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद और उसकी स्कूटी के नंबर को ट्रैक कर पुलिस ने उसे पकड़ा। गिरफ्तारी के दौरान हुई मुठभेड़ में दीपक वर्मा मारा गया।
आरोपी दीपक वर्मा ऐशबाग इलाके का रहने वाला था और रेलवे में पानी सप्लाई का काम करता था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वह माता रानी के जागरण में झांकी निकालने का कार्य भी करता था।