लाल कृष्ण आडवाणी ने लगवाई वैक्सीन, पिछले 24 घंटे में 16,000 से कम आए नए मामले

 
लाल कृष्ण आडवाणी ने लगवाई वैक्सीन, पिछले 24 घंटे में 16,000 से कम आए नए मामले

Coronavirus Updates: कोरोना का अंत करने के लिए एक तरफ पूरे देश में वैक्सीनेशन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, दूसरी ओर कोरोना के रोजोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही थी. लेकिन आज थोड़ी राहत भरी खबर है. आज यानि कि मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 15,388 नए मामले दर्ज किए गए और 77 लोगों ने संक्रमण से अपनी जान गंवा दी है.

वहीं देश में दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान चालाया जा रहा है. मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कोरोना से बचाव के लिए पहली डोज ली. उन्होंने दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना विरोधी वैक्सीन लगवाई है.

https://twitter.com/ANI/status/1369185152966881281

वहीं मंगलवार को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कोरोना से बचाव के लिए पहली डोज ली. उन्होंने दोपहर एक बजे के करीब कोरोना विरोधी वैक्सीन लगवाई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1369187917726314497

पिछले 24 घंटे में 77 लोगों ने गंवाई जान

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 15,388 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अब कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,12,44,786 हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटों में 77 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. अब देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,57,930 हो गई हैं.

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 16, 596 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. अब तक 1,08,99,394 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में आज कई दिनों बाद सुधार देखने को मिला है.

बता दें कि शनिवार से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले 18 हजार से अधिक आ रहे थे, ऐसे में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों आई गिरावट थोड़ी राहत देने वाली है. हालांकि प्रशासन और लोगों द्वारा एक दूसरे से अपील की जा रही है कि कोरोना की गइडलाइन का सभी पालन करें.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री हुए संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 18,000 से अधिक मामले आए सामने

Tags

Share this story