सुप्रीम कोर्ट में वकील द्वारा CJI गवई पर जूता फेंकने की कोशिश; सुरक्षाकर्मियों ने किया काबू

 
सुप्रीम कोर्ट में वकील द्वारा CJI गवई पर जूता फेंकने की कोशिश; सुरक्षाकर्मियों ने किया काबू

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक वकील ने अचानक ताल ठोकते हुए Chief Justice of India (CJI) B.R. Gavai पर जूता फेंकने की कोशिश की। यह घटना “सनातन का अपमान नहीं सहेंगे” के नारे के बीच हुई और सुरक्षा बलों ने वकील को रोक लिया।

वकील की पहचान राकेश किशोर के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें मौके पर हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

घटना उस समय हुई जब CJI गवई की बेंच में मामलों की मेंशन सुनवाई चल रही थी। बताया गया है कि राकेश किशोर ने जज के डेस्क के करीब आकर जूता निकालने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते हस्तक्षेप किया।

इस दौरान वकील “सनातन का अपमान नहीं सहेंगे” नारा लगाते रहे। इसके बावजूद CJI गवई शांत रहे और अदालत को जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “इन सबसे विचलित नहीं होंगे, ये बातें मुझ पर असर नहीं डालती।”

WhatsApp Group Join Now

माना जा रहा है कि यह घटना CJI गवई द्वारा 16 सितंबर को खजुराहो में दिए गए कथित बयान से प्रेरित हो सकती है, जिसमें उन्होंने कहा था — “देवी-देवता से पूछो …” उस टिप्पणी पर विवाद हुआ था कि न्यायालय ने मंदिर में विष्णु की मूर्ति की पुनर्स्थापना याचिका को खारिज करते हुए यह टिप्पणी की थी।

Tags

Share this story