Flight Bomb Threat: अयोध्या में बेंगलुरु से आए विमान में बम की सूचना से हड़कंप, दीपोत्सव से पहले बढ़ी सुरक्षा
Flight Bomb Threat: रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव से पहले सुरक्षा का माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया जब बेंगलुरु से अयोध्या पहुंचे अकासा एयरलाइन्स के विमान में बम होने की सूचना मिली। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी 173 यात्रियों को बाहर निकाला गया और उनकी सुरक्षा जांच की जा रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद कुमार के अनुसार, बीडीडीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां विमान और यात्रियों के सामान की पूरी जांच कर रही हैं।
1:49 बजे सुरक्षित लैंडिंग, विमान को आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया
एयरपोर्ट अथॉरिटी के विनोद कुमार ने बताया कि बेंगलुरु से उड़ान भरने के बाद 1:49 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। यात्रियों और उनके सामान को एयरपोर्ट के भीतर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर जांच की जा रही है। विमान को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, जहां बम की सूचना की गंभीरता को देखते हुए पूरा सुरक्षा चक्र लागू किया गया है।
फेक अलर्ट पर भी बरती जाती है सतर्कता, पहले भी आ चुकी है फर्जी सूचना
एयरपोर्ट अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस तरह की फेक सूचनाओं की आशंका के बावजूद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सतर्कता बरती जाती है। पूर्व में भी बम की फर्जी सूचना ट्विटर के माध्यम से मिली थी, लेकिन सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए हर बार जांच प्रक्रिया को पूर्ण किया जाता है।