उत्तराखंड: मोबाइल सेल्फी लेना पड़ा भारी, आकाशीय बिजली से झुलसे युवक

 
उत्तराखंड: मोबाइल सेल्फी लेना पड़ा भारी, आकाशीय बिजली से झुलसे युवक

पहाड़ों पर घूमना और सोशल मीडिया पर सेल्फी समेत तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करना आजकल युवाओं में आम बात है. लेकिन यही मस्ती कुछ पर्यटक युवाओं को तब भारी पड़ गई जब सेल्फी खींचते समय आसमान से गिरी बिजली उनके फ़ोन से टकरा गई, फिर जो हुआ वो एक भयानक हादसे में तब्दील हो गया.

दरसल रुद्रप्रयाग जिले में चोपता से तुंगनाथ जाते वक़्त चार युवा पर्यटक मोबाइल से सेल्फी खींच रहे थे, कि तभी आकाशीय बिजली कहर बनकर इन पर टूट पड़ी. जिसके बाद चारों पर्यटक बेहोश हो गए. रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसकी सूचना व्यापारियों को दी. जिसके बाद चोपता के व्यापारी मौके पर पहुंचे और घायलों को बाजार तक लेकर आए. पुलिस और प्रशासन को भी घटना के बारे में सूचित किया.

WhatsApp Group Join Now

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना ऊखीमठ क्षेत्र की है, जहां चार युवक वीकएंड पर घूमने आए हुए थे. पर्यटकों में दो लोग गाजियाबाद, एक बुलंदशहर व एक रुद्रप्रयाग जिले का रहने वाला है. पर्यटकों की पहचान गाजियाबाद निवासी मयंक शर्मा (27) पुत्र जितेंद्र शर्मा व उसके भाई सतीश शर्मा (25), देवेंद्र सिंह (25) पुत्र भोला सिंह, निवासी बुलंदशहर और दिनेश सिंह (27) पुत्र मदन सिंह, निवासी चंद्रापुरी-भटवाड़ी, जिला रुद्रप्रयाग के रूप में हुई.

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को दोपहर में ये लोग चोपता से तुंगनाथ के लिए रवाना हुए. लगभग साढ़े चार बजे शाम ये लोग भुगजली पहुंचे. तभी मौसम खराब होने लगा. आसमान से गड़गड़ाहट की आवाजें आने लगीं, लेकिन मौसम की चेतावनी से बेखबर ये लोग अपनी बातों में डूबे रहे.

इस बीच एक युवक मोबाइल से सेल्फी लेने लगा कि तभी जोरदार आवाज के साथ आसमानी बिजली इन पर गिर गई. जिसकी चपेट में आने से चारों पर्यटक घायल हो गए. जबकि मोबाइल जलकर कोयले समान हो गया. हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से झुलसे हैं. एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पहाड़ में इन दिनों मौसम पल-पल बदल रहा है, इसलिए सफर पर निकलते वक्त संबंधित जगह के मौसम और सड़कों का हाल जरूर जान लें. सावधान रहें.

ये भी पढ़े: ISRO: 2021 की पहली सैटेलाइट हुई लॉन्च, अंतरिक्ष में रेडिएशन पर करेगा शोध

Tags

Share this story