बंगाल की 291 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, देखें कौन-कौन हैं नए चेहरे

 
बंगाल की 291 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, देखें कौन-कौन हैं नए चेहरे

West Bengal: बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने शुक्रवार को राज्य की 291 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के कालीघाट स्थित अपने आवास से उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. तृणमूल ने इस बार कई नए चेहरों को मैदान में उतारा है. वहीं, तृणमूल के 50 सीटिंग विधायकों का टिकट इस बार काट दिया गया है. कई वरिष्ठ मंत्रियों व विधायकों को भी टिकट नहीं दिया गया है.  

बंगाल में पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रत्याशियों के चयन को लेकर सभी दलों में माथापच्ची जारी है. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर आज तृणमूल इलेक्शन कमिटी की बैठक कर बंगाल में तृणमूल के सभी 291 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी.

WhatsApp Group Join Now

जानकारी के अनुसार 291 की सूची जारी हो रही है. तीन सीट गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के लिए छोड़ा गया है. हावड़ा के शिवपुर सीट से क्रिकेटर मनोज तिवारी चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भरोसा जताया कि इस बार भी उनकी सरकार बनेगी.

बंगाल की मुख्यमंत्री दस मार्च को भरेंगी नामांकन पत्र

ममता बनर्जी नौ मार्च के लिए नंदीग्राम जाएंगी. दस मार्च को वह नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से खुद चुनाव लड़ेंगी. ममता ने कहना है कि बंगाल में बंगाल का व्यक्ति ही शासन करेगा. इसके बाद उन्होंने कहा कि किसी बाहरी को बंगाल में शासन नहीं करने देंगे. ममता बनर्जी के परंपरागत कोलकाता के भवानीपुर सीट से इस बार शोभनदेव चट्टोपाध्याय लड़ेंगे.

कोलकाता के जोड़ासांको सीट से विधायक स्मिता बख्शी का टिकट काटा गया. जोड़ासांको से विवेक गुप्ता को  टिकट दिया गया है. विधाननगर से मंत्री सुजीत बोस, तृणमूल प्रार्थी घोषित, क्रिकेटर मनोज तिवारी शिवपुर से, ममता बनर्जी नंदीग्राम से, शोभनदेव चट्टोपाध्याय भवानीपुर से, मदन मित्रा कमरहट्टी से, जादवपुर से देवब्रत मजूमदार, सिलीगुड़ी से ओमप्रकाश मिश्र, बेहाल पूर्व से रत्ना चटोपाध्याय, दमदम उत्तर से चंद्रिमा भट्टाचार्य, सिंगूर से बेचाराम मन्ना, रासबिहारी से देवाशीष कुमार, देवड़ा से हुमायूं कबीर, बैरकपुर से राज चक्रवर्ती तृणमूल के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव. तृणमूल के वरिष्ठ विधायक जटटू लाहिरी का टिकट कटा है.

ये भी पढ़ें: Kerala BJP CM Candidate: केरल में बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार होंगे ई श्रीधरन

Tags

Share this story