Lithium का भंडार मिलने से भारत हो गया मालामाल! आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम

 
Lithium का भंडार मिलने से भारत हो गया मालामाल! आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम

Lithium: भारत को लिथियम का बड़ा खजाना जम्मू-कश्मीर में मिला है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने पहली बार जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना इलाके में करीब 5.9 मिलियन टन लिथियम भंडार खोजे हैं. भारत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा लिथियम भंडार मिला है. इसकी कुल क्षमता 59 लाख टन है. इस खोज के बाद भारत, चिली और ऑस्ट्रेलिया के बाद दुनिया में लिथियम आयन के रिजर्व वाला तीसरा देश बन गया है. दुनिया के तमाम देश अब धीरे-धीरे अपने ट्रांसपोर्टेशन को ई-व्हीकल्स की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं. ऐसे में भारत के जम्मू-कश्मीर में लिथियम के भंडार का मिलना किसी जैकपॉट लगने से कम नहीं है.

https://twitter.com/ANI/status/1624060670730964992?s=20&t=jFwDLvuLEKnsOpBPSpyi3Q

देश में पहली बार लिथियम का भंडार मिला है और ये भी कोई छोटा मोटा भंडार नहीं है. लिथियम नाम ग्रीक शब्द ‘लिथोस’ से आया है. इसका मतलब ‘पत्थर’ होता है. यह अलौह धातु है. इसका इस्तेमाल मोबाइल-लैपटॉप, गाड़ियों समेत सभी तरह की चार्जेबल बैटरी बनाने में किया जाता है. मूड स्विंग और बाइपोलर डिसऑर्डर जैसी बीमारियों के इलाज में भी यह मददगार है.

WhatsApp Group Join Now

Lithium के भण्डार से भारत बनेगा आत्मनिर्भर

इस समय एक टन लिथियम की कीमत 57.36 लाख रुपये है. भारत में 59 लाख टन लिथियम का भंडार मिला है यानी इसकी वैल्यू आज के वक्त में 3,384 अरब रुपये होगी. इससे बैटरी में इस्तेमाल होने वाले लिथियम आयन को बनाने की दिशा में गति मिलेगी और भविष्य में इसके लिए हमें दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण को जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के सलाल-हैमाना इलाके में 59 लाख टन लिथियम संसाधन मिला है.

https://twitter.com/ani_digital/status/1623866124722126849?s=20&t=Jcg8rLr42k6xNrhNzDTd7w

भारत अपनी लिथियम-आयन बैटरियों का करीब 80% हिस्सा चीन से मंगाता है. भारत इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए अर्जेंटीना, चिली, ऑस्ट्रेलिया और बोलिविया जैसे लिथियम के धनी देशों की खदानों में हिस्सेदारी खरीदने पर काम कर रहा है. देश में ही लिथियम मिलने से बैटरी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-नोएडा में बढ़ रहा है मौसम का पारा, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, देखिए वेदर रिपोर्ट

Tags

Share this story