LJPR Leader Rakesh Roshan Resignation: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव
LJPR Leader Rakesh Roshan Resignation: लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रोशन ने पार्टी से इस्तीफा देकर यह ऐलान किया कि वह तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से आगामी चुनाव में उतरेंगे। उनका कहना है कि पार्टी ने उनकी चुनावी तैयारी को लेकर नाराजगी जताई थी और उन्हें नोटिस भी दिया गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राकेश रोशन ने कहा कि गठबंधन के कारण पार्टी जनता के मुद्दों पर मजबूती से आवाज नहीं उठा पा रही है। उन्होंने “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के अपने सपने को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया है, क्योंकि उनका मानना है कि गठबंधन में रहते हुए इसे हासिल करना संभव नहीं है।
गठबंधन से असंतोष और इस्तीफे की वजह
राकेश रोशन ने बताया कि गठबंधन के तहत पार्टी जनता के हितों को प्राथमिकता नहीं दे पा रही है। उनका कहना है कि जनता के मुद्दों पर बोलने की स्वतंत्रता नहीं है, जो उन्हें पार्टी से अलग होने पर मजबूर कर रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना
राकेश रोशन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वे केवल नालंदा, राजगीर, गया जैसे क्षेत्रों में विकास कार्य करवा रहे हैं। उनका मानना है कि बिहार के हर जिले को विकास पैकेज मिलना चाहिए ताकि सभी क्षेत्रों का समग्र विकास हो सके।
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव का संकल्प
राकेश रोशन ने कहा कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव पार्टी आधारित नहीं होता है और इस बार लोग जाति-पाति से ऊपर उठकर वोट देंगे। उन्होंने इस चुनाव में पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ने का संकल्प लिया है और अपनी जनता के लिए काम करने का वादा किया है।