Lockdown in MP: शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लगा लॉकडाउन

 
Lockdown in MP: शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लगा लॉकडाउन

Lockdown in MP: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार (9 अप्रैल) शाम 6 बजे से सोमवार (12 अप्रैल) सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया है. बता दें कि यह लॉकडाउन 60 घंटे का रहेगा. इस दौरान बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. केवल इमरजेंसी सेवाओं के लिए छूट रहेगी.

कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने गुरुवार सुबह अधिकारियों के साथ बैठक कर यह फैसला लिया है. लॉकडाउन लगाने को लेकर शिवराज ने कहा है कि मेरी मंशा कभी भी लॉकडाउन की नहीं रही है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1380045358781194241

देश में लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना के मामले लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में आज 1,26,000 से अधिक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि बुधवार को 1,15,000 से अधिका मामले दर्ज किए गए थे. कोरोना के हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं. रोजाना 10,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 685 लोगों की मौत हुई है.

देश में कोरोना की दूसरी लहर आ रही है. इस बीच तेजी से कोविड जांच भी की जा रही है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में 7 अप्रैल तक 25,26,77,379 नमूनों की कोविड जांच की जा चुकी है, जिनमें से 12,37,781 नमूनों की गुरुवार को जांच की गई है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने लगवाई कोरोना टीके की दूसरी डोज़, सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील

Tags

Share this story