Maharashtra: परभणी जिले में आज रात 12 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लगा लॉकडाउन
Lockdown in Parbhani: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं. इसी को देखते हुए गुरुवार को नागपुर में लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) के परभणी जिले में आज रात 12 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. जिससे आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी. केवल उन लोगों को ही आने जाने की अनुमति होगी जो आपात सेवाओं से जुड़े हुए हैं. यह जानकारी शुक्रवार को महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नबाव मलिक ने दी है.
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री (Union Minister) नबाव मलिक ने परभणी जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह इस लॉकडाउन में सरकार का सहयोग करें. साथ ही कोरोना की गाइनलाइन का पालन करें. जिससे कोरोना के बढ़ते मामलों में कमी आ सके. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में रोजाना बढ़ ही रहे थे. महाराष्ट्र सरकार ने लोगों से पहले भी आवाह्न कर कहा था कि लोग सावधानी बरतना शुरू कर दें नहीं तो सरकार तो फिर से लॉकडाउन लगाने के बारे में सोचना पड़ेगा.
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने की बैठक
वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को पुणे में चल रही कोरोना की स्थित को लेकर बैठक की. जिसमें वहां की मेयर, विधायक और सांसद मौजूद रहे. इस दौरान कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही लोगों से कोरोना की गाइनलाइन का पालन करने की अपील की गई.
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा था कि शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान आपात सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं रहेगी. वहीं नियमों का पालन न करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़तेे मामलों को देखते हुए नागपुर में 15 से 21 मार्च तक लगा लॉकडाउन