Lockdown: ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, 5 मई से 14 दिन के लिए लगा लॉकडाउन

 
Lockdown: ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, 5 मई से 14 दिन के लिए लगा लॉकडाउन

Lockdown in Odisha: कोरोना का कहर पूरे देश में फैला हुआ है. देश में कोरोना (Coronavirus) के नए मामले चार लाख का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं. इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रविवार को ओडिशा की सरकार ने प्रदेश में 14 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) लगाने की घोषणा कर दी है. जिससे कोरोना के बढ़ते मामलों में कमी आ सके. ओडिशा (odisha) में 5 मई से 19 मई तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान जरूरी सेवाएं शुरू रहेंगी और अन्य सेवाएं बंद रहेंगी.

गौरतलब है कि देश में जिस प्रकार से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है इसको लेकर राज्य सरकारें काफी चिंतित हैं. कोरोना के नए मामलों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए ओडिशा की सरकार ने वहां पर लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है. लॉकडाउन के दौरान लोग बेवजह बाहर नहीं घूम सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1388722838056554497

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स घोषित कर दिया है. सीएम नवीन पटनायक ने कहा है कि पत्रकार अपनी जान जोखिम डालकर फील्ड में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह फील्ड से पल पल की जानकारी देकर लोगों को जागरूक कर के महान काम कर रहे हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1388744870924230659

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि इस फैसले से राज्य के 6944 कामकाजी पत्रकारों को फायदा होगा. राज्य के 6944 कार्यशील पत्रकारों को गोपबंधु संभादिका स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवर किया जाएगा. उन्हें 2-2 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर भी मिल रहा है. इसके अलावा कोरोना से मरने वाले पत्रकारों के परिजनों को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में अचानक बहुत बढ़ गई है नारियल पानी की मांग, जानें

Tags

Share this story