लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हुए कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती

 
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हुए कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती

Coronavirus Updates: देश में कोरोना के मामले तेजी से लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) रविवार को कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी जिसमें वह संक्रमित पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है. आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले रणवीर कपूर और मनोज बाजपेई कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

देश में आज 43,000 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं दिल्ली में रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. शनिवार को 813 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जो इस साल सर्वाधिक है. दिल्ली में करीब 81 दिन बाद एक दिन में सबसे अधिक लोग संक्रमित मिले थे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1373550417548775424

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को दो मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 567 मरीजों को छुट्टी दी गई. अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,47,161 हो गई हैं. इनमें से 6,32,797 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 10955 लोगों की मौत हो चुकी है. 

दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.69 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3409 हो गई है. इनमें से विभिन्न अस्पतालों में 868 मरीज भर्ती हैं. कोविड केयर सेंटर में 6 और होम आइसोलेशन में 1722 मरीज भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें: लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना का रोना फिर से शुरू, देश में 43 हजार से अधिक आए नए मामले

Tags

Share this story