Lovepreet Toofan को मिली रिहाई, जानें कौन है लवप्रीत और किस बात को लेकर हुआ था बवाल

 
Lovepreet Toofan को मिली रिहाई, जानें कौन है लवप्रीत और किस बात को लेकर हुआ था बवाल

पंजाब में खालिस्तानी (Khalistan) समर्थकों के विरोध के बाद पंजाब पुलिस (Punjab Police) बैकफुट पर नजर आ रही है. वहीं पंजाब की अजनाला कोर्ट ने अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के सहयोगी लवप्रीत सिंह तूफान (Lovepreet Toofan) की रिहाई का आदेश दे दिया है. आज शाम तक लवप्रीत तूफान रिहा हो जाएगा. दरअसल गुरुवार 23 फरवरी को पंजाब के अमृतसर में जमकर बवाल हुआ था. यहां अमृतपाल के हजारों समर्थक अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर पहुंचे और तलवारें लहराईं. यह पूरा हंगामा किडनैपिंग और मारपीट के आरोपी लवप्रीत तूफान को लेकर हुआ था. अब आइए जानते हैं कि कौन है यह लवप्रीत तूफान.

https://twitter.com/puneet_banga/status/1628737323449069569?s=20

लवप्रीत सिंह पंजाब के गुरदासपुर जिले का रहने वाला है. उसे अजनाला पुलिस ने वरिंदर सिंह की शिकायत पर एक व्यक्ति के अपहरण और पिटाई के मामले में गिरफ्तार किया था. अमृतपाल सिंह, बिक्रमजीत सिंह, पापलप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह रौके, गुरप्रीत सिंह और 20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. लवप्रीत सिंह अमृतपाल के नेतृत्व वाले एक समूह के साथ जुड़ा हुआ है. तूफान अमृतपाल के ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का भी सदस्य है.

WhatsApp Group Join Now

हिरासत के बाद हुआ बवाल

वहीं अमृतपाल सिंह एक स्वयंभू धार्मिक उपदेशक है जो खालिस्तान को लेकर सहानुभूति रखता है. लवप्रीत तूफान को हिरासत में लेना अमृतपाल सिंह के समर्थकों को रास नहीं आया. वह अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर जुटने लगे. देखते ही देखते हजाड़ों की संख्या में लोग अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए. इसके बाद अमृतपाल के समर्थकों ने खूब बवाल काटा. यहां यह लोग बंदूक और तलवार के साथ पहुंचे थे. समर्थकों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ गए. इसके बाद समर्थक थाने में घुस गए.  माहौल देखकर पुलिस भी बेबस नजर आई. इस हिंसक प्रदर्शन में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

https://twitter.com/ANI/status/1628998857513402371?s=20

अमृतपाल ने दिया था विवादित बयान

मालूम हो कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल हाल ही में अपने विवादित बयान के बाद सुर्खियों में आया था. दिवंगत पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की बरसी पर अमृतपाल ने विवादित बयान दिया था. इस दौरान उसने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धमकी तक दे दी थी. उसने कहा था कि जो इंदिरा के साथ हुआ वही करेंगे. उसने अपने बयान में कहा था, ‘पंजाब का बच्चा-बच्चा खालिस्तान की बात करता है. इस धरती के हम हकदार हैं, क्योंकि हमने यहां राज किया है. चाहे अमित शाह हों चाहे मोदी या भगवंत मान, इससे कोई हमें पीछे नहीं हटा सकता है. सारी दुनिया की फौज आकर भी कहे तो हम अपना दावा नहीं छोड़ेंगे.’

इसे भी पढ़ें: Shelly Oberoi बनी दिल्ली की नई मेयर, जानें उनकी पढ़ाई से लेकर सियासी लड़ाई तक सब कुछ

Tags

Share this story