रक्षा बंधन पर मोदी कैबिनेट का बड़ा तोहफा, रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये की छूट, जानें सामान्य गैस सिलेंडर की कीमत?

 
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana : पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुए कैबिनेट मीटिंग में रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये की अतिरिक्त छूट का ऐलान किया गया है। यह छूट केवल उज्जवला योजना के कंज्यूमर्स के लिए लागू किया गया है। अब पीएम उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं को पहले से मिल रही सब्सिडी के अलावा 200 रुपये की छूट हर सिलेंडर पर मिलेगी।


रक्षा बंधन का तोहफा


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस फैसले को रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से महिलाओं के लिए तोहफा बताया। ठाकुर ने कहा कि जब मोदी सरकार ने 2014 में सत्ता संभाली थी तब केवल 14.5 करोड़ घरेलू उपभोक्ता एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करते थे और अब यह संख्या 33 करोड़ हो गई है। उन्होंने कहा कि इनमें से 9.6 करोड़ को पीएम उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में सिलेंडर मिला है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है। उन्हें अब कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now


कितनी होगी सामान्य रसोई गैस सिलेंडर की कीमत?


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत नई दिल्ली में ₹ 1,103 है जोकि अब 903 रुपये होगी। जबकि उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए कीमत 703 रुपये होगी। केंद्र ने 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दी है, जिससे कुल लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।


एमपी में 450 का सिलेंडर देने का ऐलान

मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि सावन के महीने में महिलाओं को केवल 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलिंडर दिया जाएगा।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत 1108 रुपये के करीब है. जबकि, इस माह केवल 450 रुपये का सिलिंडर दिए जाने की घोषणा के बाद महिलाओं को करीब 658 रुपये बचत होगी। हालांकि, सिलिंडर सावन माह और रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में दिया जा रहा है। यह कीमत आगे भी लागू रहेगी इस पर आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है।


 

Tags

Share this story