Lucknow Airport Incident: लखनऊ एयरपोर्ट पर हादसा टला, लैंडिंग के बाद फ्लाइट के पहिए से निकली चिंगारी

रविवार सुबह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। सऊदी अरब के जेद्दा से आई सऊदिया एयरलाइंस की फ्लाइट SV 3112 की लैंडिंग के तुरंत बाद तकनीकी खराबी सामने आई। विमान में करीब 250 हज यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, यह फ्लाइट सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंची। लैंडिंग के बाद जब विमान टैक्सीवे पर जा रहा था, तभी उसके एक पहिए से चिंगारी और धुआं निकलने लगा। पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत विमान को रोक दिया और एयरपोर्ट इमरजेंसी टीम को सूचना दी।
20 मिनट में पाया गया काबू
एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 20 मिनट के भीतर स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह समस्या हाइड्रोलिक सिस्टम में रिसाव के कारण उत्पन्न हुई थी।
पायलट की सूझबूझ ने बचाई जानें
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि अगर यही तकनीकी खराबी उड़ान भरते समय होती, तो हालात बहुत गंभीर हो सकते थे। पायलट और एयरपोर्ट की इमरजेंसी टीम की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
एयरलाइंस ने दी सफाई
घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उनके ठहरने और आगे की यात्रा के लिए विशेष इंतजाम किए गए। कुछ यात्री घबरा गए थे, लेकिन स्थिति को जल्द ही नियंत्रण में ले लिया गया।
सऊदिया एयरलाइंस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह घटना तकनीकी खामी के चलते हुई और सभी यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।