Lucknow: हजरतगंज में बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर का छज्जा गिरा, परिवार को सुरक्षित निकाला गया बाहर

 
Lucknow: हजरतगंज में बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर का छज्जा गिरा, परिवार को सुरक्षित निकाला गया बाहर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक हादसे की खबर सामने आ रही है. जानकारी मिली है कि बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर का छज्जा पुराना होने के कारण लटक गया था जिसकी वजह से आज वह नीचे गिर गया. छज्जा फ्लोर के फ्रंट गेट पर गिरा जिसकी वजह से परिवार घर के अंदर ही फंस गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, अभी तक किसी भी जान माल का कोई खतरा नहीं है. फिलहाल बचाव अभियान जारी है.

दरअसल, हजरतगंज में आज शाम करीब 9 बजे के आसपास सूचना मिली कि एक इमारत की छत भरभराकर गिर गई है, जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. फिर मामले की सूचमा स्थानिय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को दी गई तो पता चला कि घर की छत नहीं बल्कि दूसरे फ्लोर पर बना छज्जा काफी पुराना होने से लटक गया था जो कि आज अचानक से गिर पड़ा. इस वजह से घर का दरवाजा बंद हो गया और घर वाले सभी लोग अंदर फंस गए. इसके बाद सभी को खिड़की के जरिए सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया.

समाचारा एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला सीढ़ी के जरिए नीचे उतरती हुई नजर आ रही है. हालांकि अच्छी बात यह है कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1653773883265150977

लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने जानकारी देकर बताया है कि दूसरे फ्लोर के फ्रंट का छज्जा लटक गया था जिसके चलते वहां रह रहे एक परिवार का दरवाजा बंद हो गया था. दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, सबको सुरक्षित निकाल लिया गया है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि इमारत पुरानी होने के चलते छज्जा गिरा है.

Tags

Share this story