लग्जरी कार Countryman जबरदस्त लुक और दमदार इंजन के साथ लांच, जानिए क्या है कीमत
Car Launch: लग्जरी कार की चाह रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mini ने शुक्रवार को अपनी Countryman कार को लांच कर दिया है. यह कार दो वेरिएंट्स में बाजार में लाई गई है जिनमें Countryman Cooper S और Countryman Cooper S JCW Inspired शामिल हैं. आपको बता दें कि Mini की ऑथराइज्ड डीलरशिप्स पर इस कार की बुकिंग और टेस्ट ड्राइव शुरू की जा चुकी है.
MINI Countryman Cooper S JCW Inspired की बात की जाए तो इसमें मल्टीफंक्शन फुली डिजिटल डिस्प्ले दिया जाएगा. इस कार में हेड-आप डिस्प्ले, एलईडी रिंग से घिरा हुआ आइकॉनिक सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलेगा जिसमें एक कलर डिस्प्ले, 8.8 इंच का टच स्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग को शामिल किया गया है. नई Countryman को नए कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है जिनमें दो कलर हैं एक तो सेज ग्रीन और दूसरा ह्वाइट सिल्वर शामिल हैं.
Countryman Cooper SJCW की कीमत है 39,50,000
बेहद आकर्षक लुक के साथ बाजार में आई Countryman Cooper S कार की कीमत 39,50,000 रुपये (एक्स-शोरूम) और Countryman Cooper S JCW Inspired की कीमत 39,50,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. नए वेरिएंट्स के डिजाइन में ग्राहकों को ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेंगे. ग्राहकों को इस कार में नए फ्रंट और रियर बंपर, LED हेडलैम्प, नई ग्रिल और LED टेल लाइट्स और यूनियन जैक मोटिफ्स दिया जाएगा.
MINI Countryman में है 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन
लोग लग्जरी कार खरीदने से पहले उसके इंजन के पॉवर को जरूर देखते हैं, इसलिए MINI Countryman में MINI ट्विन पावर टर्बो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 192bhp की मैक्सिमम पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
दमदार इंजन होने से यह कार काफी समय में स्पीड पकड़ लेती है, ये कार 100kmph की रफ़्तार महज 7.5 सेकेंड में प्राप्त कर लेती है. इस कार की टॉप स्पीड 225kmph है. Cooper S को 7-स्पीड डबल क्लच स्टेप्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है तो वहीं Cooper S और Cooper S JCW Inspired में 7-स्पीड डबल क्लच स्टेप्ट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन ऑफर किया जाता है.
ये भी पढ़े: Renault Kwid को इतनी कम कीमत में ले आएं घर, जानें क्या चल रहा है ऑफर