Madhya Pradesh: अमानवीयता की हदें पार, पति का हुआ मर्डर, अस्पताल ने गर्भवती महिला से करवाया खून से सना बेड साफ
Madhya Pradesh: डिंडोरी जिले में अस्पताल में अमानवीय घटना सामने आई है। अपने घायल पति को अस्पताल लेकर पहुंची गर्भवती महिला को कथित तौर पर बिस्तर साफ करने के लिए कहा गया। घटना का वीडियो शुक्रवार को वायरल होने के बाद अस्पताल की कड़ी आलोचना हो रही है। अस्पताल ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि महिला ने स्वयं खून से सने कपड़े सबूत के तौर पर इकट्ठा किए थे और उसे सफाई के निर्देश नहीं दिए गए थे। हालांकि, वीडियो में महिला को सफाई करते हुए देखा गया है।
पति की हत्या के बाद गर्भवती महिला अस्पताल पहुंची
गुरुवार शाम को 25 लोगों के एक समूह ने जमीन विवाद में एक परिवार पर हमला कर दिया। हमले में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में धरम सिंह मरावी और उनके बेटे रघुराज और शिवराज शामिल हैं। हमले के बाद गर्भवती रोशनी अपने घायल पति शिवराज को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
अस्पताल स्टाफ पर हुआ नोटिस जारी
घटना के बाद कलेक्टर हर्ष सिंह के आदेश पर स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ, जिसमें डॉ. चंद्रशेखर सिंह, नर्स राजकुमारी मरकाम, आया छोटी बाई ठाकुर, और आशा सहयोगी ग्राम पथ्थरकुचा विकासखंड बजाग शामिल हैं, सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सीएमएचओ डॉक्टर रमेश मरावी ने आश्वासन दिया कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
आपसी रंजिश में की गई हत्या
रिश्तेदारों के बीच जमीन को लेकर हुए विवाद में ये हमला हुआ, जिसमें लाठी, कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियारों से लैस 25 लोगों ने एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी। इस अमानवीय घटना के बाद अस्पताल द्वारा महिला से बिस्तर साफ करवाना एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन की संवेदनहीनता पर सवाल खड़े कर रहा है।