Madhya Pradesh: जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 15 लोग घायल

Madhya Pradesh: जबलपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में एक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें 15 लोग घायल हो गए हैं। धमाका फैक्ट्री के फीलिंग सेक्शन-6 में हुआ और इसकी आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक सुनाई दी।
धमाके की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं
धमाके के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फैक्ट्री प्रबंधन भी फिलहाल इस पर कोई जानकारी देने से बच रहा है। घटना सुबह करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है, जब अचानक विस्फोट हुआ और अफरातफरी का माहौल बन गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आती है फैक्ट्री
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आती है और यहां बम एवं विस्फोटक सामग्री का निर्माण किया जाता है। इस हादसे के बाद फैक्ट्री में काम बंद कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।