मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा की टॉपर लड़की ने किया बड़ा खुलासा, बोली- मैंने 15 लाख रुपये देकर सेलेक्शन कराया

 
मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा की टॉपर लड़की ने किया बड़ा खुलासा, बोली- मैंने 15 लाख रुपये देकर सेलेक्शन कराया

Madhya Pradesh Patwari exam: मध् प्रदेश पटवारी परीक्षा के बाद हो रहे खुलासे से लोग हैरान हैं। धांधली खुलने के बाद अब साक्ष्य भी सामने आ रहे हैं। पटवरी परीक्षा में टॉपर्स की लिस्ट में छठवीं स्थान पाने वाली लड़की मधुलता गड़वाल ने बड़ा खुलासा करके पूरे तंत्र को सांसत में डाल दिया है। इसने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।विपक्ष इस भर्ती घोटाले के तार बीजेपी विधायक संजीव कुमार कुशवाह से जोड़ रहा है। दरअसल, पटवारी भर्ती परीक्षा में टॉप करने वाले 10 छात्रों में से 7 ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से हैं, जिसके मालिक भिंड के विधायक संजीव कुशवाह हैं।परीक्षा में अब घोटाले के आरोप लग रहे हैं। ये परीक्षा मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने आयोजित की।

बयान में सार्वजनिक की धांधली की बात

वीडियो के माध्यम से मधुलता ने अपने बयान में यह सार्वजनिक किया है कि वह पटवारी परीक्षा में सेलेक्शन के लिए 15 लाख रुपये दी थी। मधुलता के बयान से राज्य का सियासी तापमान भी चढ़ गया है। कांग्रेस ने मधुलता का वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हुए बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया है।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/KKMishraINC/status/1680886604871925761?s=20

पूरा मामला पटवारी परीक्षा धांधली से जुड़ा

मध्य प्रदेश में गुरुवार को पटवारी परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। रिजल्ट आते ही यह आरोप लगे कि अधिकतर टॉपर एक परीक्षा सेंटर के ही हैं। छात्रों ने मांग कि मंडल की तरफ से टॉपर्स की लिस्ट जारी हो। साथ ही यह मांग की गई कि कौन टॉपर कहां से परीक्षा दिया, इसे भी जारी किया जाए। जब बीते दिनों टॉपर्स की लिस्ट जारी की गई तो यह साफ हो गया कि टॉप में सात कैंडिडेट तो ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग परीक्षा केंद्र के हैं। इसके बाद 13 जुलाई को प्रदेश के कई शहरों में छात्रों ने हंगामा और प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें- किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत को बड़ी रहात, जगबीर सिंह हत्याकांड में हुए बरी

Tags

Share this story