Maharashtra DGP Rashmi Shukla Transfer: आखिर क्यों हुआ डीजीपी का तबादला? कांग्रेस ने ECI से क्या की शिकायत? जानिए पूरा मामला...

 
Maharashtra DGP Rashmi Shukla Transfer: आखिर क्यों हुआ डीजीपी का तबादला? कांग्रेस ने ECI से क्या की शिकायत? जानिए पूरा मामला...

Maharashtra DGP Rashmi Shukla Transfer: विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने राज्य की डीजीपी रश्मि शुक्ला को तुरंत प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है। यह फैसला कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की शिकायतों के बाद लिया गया, जिनमें आरोप लगाया गया था कि शुक्ला के नेतृत्व में चुनाव निष्पक्ष नहीं हो रहे। चुनाव आयोग ने निर्देश दिया कि उनकी जगह कैडर में अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को नियुक्त किया जाए।

मुंबई कमिश्नर विवेक फंसालकर को मिला अतिरिक्त चार्ज

फिलहाल, मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फंसालकर को महाराष्ट्र के डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अगले डीजीपी के चयन की प्रक्रिया जारी है, और मुख्य सचिव को 5 नवंबर 2024 तक इस पद के लिए तीन वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारियों का पैनल प्रस्तुत करना होगा।

तीन वरिष्ठतम अधिकारी पैनल में शामिल

महाराष्ट्र कैडर के वरिष्ठतम अधिकारी, जिनमें डीजी संजय वर्मा (विधि एवं तकनीकी), डीजी रितेश कुमार (होम गार्ड), और डीजी संजीव कुमार सिंघल (एसीबी) शामिल हैं, डीजीपी पद के संभावित उम्मीदवार माने जा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

चुनाव आयोग ने निष्पक्षता पर दिया था निर्देश

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पहले ही सभी अधिकारियों को निष्पक्षता बनाए रखने की चेतावनी दी थी, ताकि चुनाव के दौरान कोई राजनीतिक पक्षपात न हो। हालांकि, कांग्रेस की लगातार शिकायत के बाद आयोग ने एक्शन लिया। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला के नेतृत्व में निष्पक्ष चुनाव पर संदेह जताया था, जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है।

Tags

Share this story