Maharashtra Elections: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद जीशान सिद्दीकी ने छोड़ी कांग्रेस, एनसीपी में नई पारी की शुरुआत
Maharashtra Elections: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बांद्रा ईस्ट से कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने पार्टी छोड़कर अजीत पवार की एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) का दामन थाम लिया है। एनसीपी ने उन्हें बांद्रा ईस्ट विधानसभा सीट से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है। जीशान ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब कुछ ही दिन पहले उनके पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी।
कांग्रेस पर तीखा हमला, धोखा देना कांग्रेस की फितरत: जीशान सिद्दीकी
एनसीपी ज्वाइन करने के बाद जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "सुना है पुराने दोस्तों ने बांद्रा ईस्ट में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। साथ निभाना तो कभी कांग्रेस की फितरत में था ही नहीं। अब फैसला जनता लेगी।" जीशान ने महाविकास आघाड़ी पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि कांग्रेस ने उनकी सीट शिवसेना (UBT) को दे दी, जिसे वह दुर्भाग्यपूर्ण मानते हैं।
एनसीपी में शामिल होने के बाद जीशान का बयान
जीशान सिद्दीकी ने एनसीपी में शामिल होने पर अजीत पवार, प्रफुल पटेल और सुनील तटकरे का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, "मेरे पिता का सपना था कि हमें यह सीट जीतनी है और लोगों के अधिकारों के लिए लड़ना है। इस लड़ाई को लड़ते हुए उनकी हत्या हुई, और मैं उनकी लड़ाई को आगे भी जारी रखूंगा। हम बांद्रा ईस्ट की सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे।"
कांग्रेस से नाराजगी और नए सफर की शुरुआत
जीशान सिद्दीकी को कांग्रेस ने उस समय बाहर कर दिया था जब उनके पिता बाबा सिद्दीकी अजीत पवार की एनसीपी में शामिल हुए थे। इसके बावजूद जीशान ने कांग्रेस में बने रहने का फैसला किया था, लेकिन महाविकास आघाड़ी के नेताओं के फैसलों से निराश होकर उन्होंने एनसीपी ज्वाइन कर ली।
सुना है पुराने दोस्तों ने वांद्रे पुर्व में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है । साथ निभाना तो कभी इनकी फितरत में था ही नहीं।
— Zeeshan Siddique (@zeeshanBabaS) October 23, 2024
“रिश्ता उसी से रखो जो इज़्ज़त और सम्मान दे,
मतलब की भीड़ बढ़ाने का कोई फ़ायदा नहीं।”
अब फैसला जनता लेगी!!!!
चुनावी लड़ाई होगी दिलचस्प
अब बांद्रा ईस्ट की सीट पर जीशान सिद्दीकी एनसीपी की ओर से चुनाव लड़ेंगे, और यह सीट आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में खास चर्चा का विषय बन सकती है। जीशान के कांग्रेस छोड़ने के बाद इस सीट पर मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।
4o