Maharashtra Elections: पुलिस के नोटिस पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, BJP पर साधा निशाना, कहा- ‘मेरा लव लेटर आ गया’
Maharashtra Elections: चुनावी प्रचार के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी सोलापुर में जनता को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें मंच पर पुलिस का एक नोटिस मिला। औवेसी ने नोटिस को जनता के सामने पढ़ते हुए इसे "इश्क का पैगाम" करार दिया और अपनी नाराजगी जाहिर की।
औवेसी का आरोप: ‘सलेक्टिव कार्रवाई हो रही है’
औवेसी ने नोटिस को लेकर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव को 'धर्मयुद्ध' बताने वाले या मस्जिद में घुसकर जान से मारने की धमकी देने वालों को नोटिस नहीं दिया जाता है। उन्होंने इसे सलेक्टिव कार्रवाई बताते हुए सवाल उठाया कि ऐसी नोटिसें केवल उन्हीं को क्यों दी जा रही हैं, जो चुनावी प्रचार कर रहे हैं।
चुनावी माहौल में बढ़ा तनाव
चुनाव प्रचार के बीच औवेसी ने इस नोटिस को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि वह जनता के मुद्दों को लेकर अपनी आवाज उठाते रहेंगे। उनकी इस प्रतिक्रिया ने चुनावी माहौल में नया रंग भर दिया है, और सोलापुर में प्रचार के दौरान उनकी इस टिप्पणी पर जनता की प्रतिक्रिया मिलीजुली रही।